नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली एनसीआर में कुत्तों के हमले के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में नोएडा में भी एक मामला सामने आया है, जहां पार्क में टहल रही महिला ने दंपती से कहासुनी में अपने दो पालतू कुत्तों को छोड़ दिया, जिसने व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल व्यक्ति की पत्नी ने मामले की शिकायत सेक्टर-39 थाने की पुलिस से की है, जिसके बाद पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपी महिला पर कार्रवाई की बात कह रही है.
ऐसे शुरु हुआ विवाद: पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-105 निवासी कुंतेश ने बताया कि शनिवार को वह पति सुंदर सिंह के साथ सेंट्रल पार्क में टहलने गई थी. इसी दौरान पार्क में मौजूद एक महिला अपने दो खूंखार पालतू कुत्ते को कुंतेश और सुंदर के सामने खड़ा कर दिया. कुत्तों के भौंकने पर कुंतेश ने महिला से उसे दूर ले जाने के लिए कहा, जिसपर महिला ने गाली गलौज की और कुत्तों को वहां से दूर ले जाने के लिए मना कर दिया. और तो और महिला ने कुत्तों को दंपती पर छोड़ दिया. पत्नी के बचाव में आए सुंदर सिंह को कुत्ते ने हाथ सहित शरीर के अन्य हिस्से में काट लिया.
डंडे से किया प्रहार: आरोप है कि हमले के बाद सुंदर जब जमीन से उठने का प्रयास कर रहे थे तो महिला ने उसपर डंडे से प्रहार भी किया और जान से मारने की धमकी दी. सुंदर के गुहार लगाने पर उसके बड़े भाई सहित पार्क में घूम रहे अन्य लोग मौके पर पहुंचे और सुंदर को किसी उठाकर घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले गए. हालांकि ब्लीडिंग नहीं रुकने पर पीड़ित को जेपी अस्पताल ले जाया गया. बताया गया कि आरोपी महिला भी सेक्टर-105 में ही रहती है.