दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में दो गाड़ियों की टक्कर के बाद दोनों पक्षों में मारपीट, पुलिस से भी की बदसलूकी - misbehavior with police

गाजियाबाद में दो कारों की टक्कर हो गई. इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई. मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस से भी एक पक्ष के एक युवक ने बदसलूकी की. आरोप है कि उस युवक ने पुलिस की पीसीआर गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. पुलिस उसे बड़ी मुश्किल से हिरासत में ले पाई. पुलिस से उसकी बदसलूकी (misbehavior with police) का वीडियो वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 2, 2023, 5:38 PM IST

पुलिस से बदसलूकी का वीडियो हो रहा वायरल

गाजियाबाद : गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में दो तेज रफ्तार कारों के बीच टक्कर हो गई (collision of two vehicles), जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन हैरत की बात यह है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वाले युवक को हिरासत में लिया तो आरोपी ने पुलिस के साथ भी बदसलूकी की. कहा जा रहा है कि आरोपी ने पुलिस की पीसीआर गाड़ी का भी शीशा तोड़ दिया. आरोपी का पुलिस के साथ बदसलूकी का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है.

दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं : मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन का है. रविवार की रात एक हादसा हो गया. एक वैगनआर और एक ऑल्टो कार की आपस में टक्कर हो गई. दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ी में बैठे दोनों पक्षों के लोगों को मामूली चोट आई. इसके बाद उन्होंने गाड़ी से निकल कर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसमें एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष के लोग आपस में हाथापाई करते देखे जा सकते हैं. इस बीच मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन पुलिस के साथ भी एक पक्ष के एक व्यक्ति ने बदसलूकी कर दी. आरोप है कि उसने पुलिस की पीसीआर गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया और पुलिस के साथ हाथापाई पर आमादा हो गया.

ये भी पढ़ें :-3 जनवरी को गाजियाबाद में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, सफर करने से पहले जान लें डायवर्जन प्लान

गाड़ी में बैठने से इनकार : एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि जब पुलिस ने आरोपी को अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश की तो वह पुलिस के साथ बदसलूकी करने लगा. उसने पुलिस की गाड़ी में बैठने से इनकार कर दिया. कई पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद उसे हिरासत में लिया.

जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों के लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. दिल्ली एनसीआर में ये बात साफ होती जा रही है कि मामूली बात पर किस तरह से लोग गुस्से में रहते हैं और मारपीट करने लगते हैं. इस मामले से यह भी साफ हो गया कि कैसे लोगों में कानून या पुलिस का भी बिल्कुल खौफ नहीं रह गया है. लोग पुलिस के साथ भी बदसलूकी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में कार से युवती को घसीटने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details