दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Triple Talaq in Noida: बेटी पैदा होने पर महिला को दिया तीन तलाक, पति सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज - delhi ncr crime news

नोएडा में तीन तलाक का मामला सामने आया है, जिसमें पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. इसके बाद पुलिस के शिकायत न दर्ज करने पर महिला ने न्यायालय में इसकी शिकायत दी. अब जाकर महिला के पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

after born of daughter Husband gives triple talaq
after born of daughter Husband gives triple talaq

By

Published : Jul 4, 2023, 10:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:आज के समय में जहां घर में लड़की पैदा होने पर जहां लोग कुछ लोग जश्न मना रहे हैं, तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आज की आधुनिक सोच पर कलंक लगा रहे हैं. ताजा मामला सामने आया है नोएडा में जहां, घर में बेटी के पैदा होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों पर दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. महिला ने पूर्व में ही मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों और स्थानीय थाने में की थी, पर वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद महिला ने न्यायालय की शरण ली तब जाकर मंगलवार को मामला दर्ज हुआ.

न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बिहार की रहने वाली नाजमा खातून ने बताया कि 2015 में उसका निकाह नोएडा के जय विहार निवासी नासिर हुसैन के साथ हुआ था. उसके पिता ने दहेज भी दिया था, पर ससुराल के लोग दहेज से खुश नहीं थे. कम दहेज के लिए महिला को पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोग ताने देते थे और मारपीट करते थे. साथ ही महिला पर अतिरिक्त दहेज लाने का दबाव भी बनाया जा रहा था. निकाह के करीब चार साल बाद महिला ने एक बेटी को जन्म दिया.

आरोप है कि बेटी पैदा होने के बाद महिला के ससुराल वालों ने उसे पीटा और मां से जबरन एक लाख रुपये उधार मंगवाए. इसके बाद ससुराल वालों ने पीड़िता के सारे गहने गिरवी रख दिए और उसे घर से भी निकाल दिया. फिर 11 मई, 2023 को महिता का पति नासिर हुसैन उसके घर गया और वह बेटी को ले जाने की जिद करने लगा. जब महिला ने भी साथ चलने को कहा तो वह लोगों की मौजदूगी में महिला को तीन तलाक देकर चला गया.

यह भी पढ़ें-तीन तलाक पीड़िता निदा खान ने यूसीसी का किया समर्थन, प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

न्यायालय के आदेश पर महिला थाने में पति नासिर हुसैन, ससुर मोहम्मद इजराइल, सास नूरजहां, जेठ अली इमाम, जेठ नूरहसन, जेठ नाजिर हुसैन, जेठानी शबनम और जेठानी रिहाना खातून के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. महिला थाने की प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad: बेटी होने पर शख्स ने पत्नी को दिया तीन तलाक, 10 लाख रुपये दहेज की भी थी मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details