नई दिल्ली/गाजियाबाद:बरसात के मौसम की शुरुआत के बाद दिल्ली एनसीआर में डेंगू और मलेरिया के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए गाजियाबाद स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) भतोश शंखधर ने बताया कि डेंगू को लेकर जिले में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, जिला अस्पताल में जांच के लिए लैब 24 घंटे संचालित की जा रही है, जहां डेंगू की रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट चंद मिनटों में ही मिल जाती है. डेंगू को लेकर जिले के सभी स्कूलों में एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक, वर्तमान में मानसून की औसत से अधिक वर्षा के कारण आने वाले दिनों में गंभीर सकामक रोग डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारियों के फैलने की आशंका काफी बढ़ गई है. इसी को मद्देनजर रखते हुए जिले के सभी स्कूलों को एडवाइजरी जारी की गई है. स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि एडवाइजरी को असेंबली में पढ़कर सुनाया जाए. विद्यार्थियों को फुल ड्रेस कोड पहनकर आने के लिए प्रेरित करने के लिए स्कूलों को निर्देशित किया गया है.
वहीं, सीएमओ ने जिले के सभी ब्लड बैंकों को भी निर्देश दिया है कि वह अपने यहां मौजूद ब्लड और प्लेटलेट के स्टॉक प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं, ताकि जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग किसी भी ब्लड बैंक से मरीज को समय रहते प्लेटलेट्स या रक्त उपलब्ध करा सके.