नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में हनुमान जन्मोत्सव का जुलूस रविवार को निकाला जाएगा. इसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए नया ट्रैफिक प्लान बताया है. रविवार को गाजियाबाद में जुलूस जहां से होकर गुजरेगा, उस संबंधित इलाके में ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. डायवर्ट का प्लान सुबह 9:00 बजे से जुलूस की समाप्ति तक जारी रहेगा. आइए बताते हैं कि एनसीआर के गाजियाबाद में किन -किन रास्तों पर जाने के लिए डाइवर्ट प्लान पर अमल करना है.
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी:ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि लोनी में रविवार को 100 फुटा रोड से प्रस्तावित हनुमान जन्मोत्सव जुलूस प्रारंभ होगा, जबकि इसका समापन ट्रॉनिका सिटी पर होगा.
इन रास्तों में किए गए बदलाव:
- दिल्ली से लोनी बॉर्डर/ लोनी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. सभी प्रकार के वाहन गोल चक्कर से तुलसी निकेतन, भोपुरा तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
- टीला मोड से लोनी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. वाहन बंथला चिरौड़ी मार्ग होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
- खजूरी चौक दिल्ली की ओर से पुस्ता चौकी तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. वाहन गढ़ी कटैय्या से इलायचीपुर मंडोला होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
- बागपत की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन लोनी तिराहा की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. वाहन मण्डोला (नौरसपुर गांव तिराहा) आवास विकास ट्रोनिका सिटी, पुलिस चौकी सिग्नेचर और सिटी सोनिया विहार होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगे.
- बागपत की ओर से लोनी तिराहा होकर गाजियाबाद की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. सभी वाहन चिरौडी बन्थला मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.