दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंत्रालय के चलते फंसी केंद्रीय विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया, सैकड़ों बच्चों के भविष्य पर संकट - केंद्रीय विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया फंसी

ग्रेटर नोएडा में पहले एनटीपीसी द्वारा अनुदान रोके जाने पर और अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय के चलते केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश प्रकिया अटकी हुई है. इससे बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है.

Kendriya Vidyalaya in greater noida
Kendriya Vidyalaya in greater noida

By

Published : Jun 21, 2023, 11:01 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी एनटीपीसी टाउनशिप स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया मंत्रालय के बीच अटक गई है. इसके कारण सैकड़ों विद्यार्थियों की पढ़ाई पर संकट मंडराने लगा है. केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 के लिए प्रवेश अभी तक शुरू नहीं हुए हैं, जिसके चलते विद्यार्थियों की कई महीने की पढ़ाई छूट चुकी है और अभिभावक लगातार विद्यार्थियों के प्रवेश की मांग कर रहे हैं.

दरअसल दादरी एनटीपीसी टाउनशिप में केंद्रीय विद्यालय को एनटीपीसी द्वारा अनुदान दिया जाता है. बीते दिनों एनटीपीसी ने अनुदान रोक दिया, जिसके कारण केंद्रीय विद्यालय में 9वीं और 11वीं क्लास के लिए बच्चों के प्रवेश बंद कर दिए गए थे. केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति व अभिभावकों द्वारा आंदोलन करने के बाद एनटीपीसी ने केंद्रीय विद्यालय के लिए अनुदान जारी करने का लिखित आश्वासन दिया और कहा है कि जल्द प्रवेश आरंभ हो जाएंगे. लेकिन अभी तक विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, जिसके कारण सैकड़ों बच्चों की पढ़ाई रुकी हुई है.

बीते दिनों विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया बंद होने के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के साथ आंदोलन किया था. इसके बाद स्थानीय विधायक और सांसद ने सार्वजनिक मंच से विद्यालय में प्रवेश शुरू होने की घोषणा की थी. समिति के संस्थापक रोहित मत्ते गुर्जर ने बताया कि छात्र और अभिभावकों के आंदोलन के बाद एनटीपीसी ने विद्यालय को दिए जाने वाले अनुदान को यथावत जारी रखने का फैसला लिया है. प्रवेश प्रक्रिया पहले ही शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा विद्यालय को एनओसी नहीं दिए जाने के कारण विद्यालय में अभी तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है. इससे हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: कंपनी में बॉयलर फटने से दो कर्मचारी हुए घायल, अन्य कर्मचारियों ने किया हंगामा

रोहित मत्ते गुर्जर ने आगे बताया कि जब विद्यार्थियों के प्रवेश के बारे में केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी तक मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा एनओसी नहीं दी गई है. इससे मंत्रालय के कारण विद्यालय के प्रवेश की प्रक्रिया अटकी हुई है.

यह भी पढ़ें-किसानों के आंदोलन का हो रहा राजनीतिकरण, विपक्षी पार्टियां किसानों के बहाने सरकार पर साध रही निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details