नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सभागार में लोग महापर्व छठ को अच्छे से मनाने के लिए विभिन्न छठ घाट समितियों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में ईडीएमसी की मेयर अंजू कमलकांत और स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन संदीप कपूर भी मौजूद थे.
इस दौरान मेयर ने छठ घाट समिति के अधिकारियों से उनके घाटों से संबंधित समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उन समस्याओं के उचित निस्तारण के आदेश दिए.
छठ घाटों की साफ-सफाई के निर्देश
बैठक के दौरान अधिकतर प्रतिनिधियों ने छठ घाटों की साफ-सफाई और मोबाइल डिस्पेंसरी की व्यवस्था कराने की मांग की. इस पर मेयर ने संबंधित अधिकारियों को छठ घाट पर समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराने और अन्य संबंधित व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. मेयर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि छठ के लिए सभी अधिकारी अभी से ही लग जाए और 24 घंटे अपने मोबाइल को ऑन रखें ताकि जरूरत पड़ने के समय उनसे संपर्क किया जा सके.