दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महापर्व छठ की तैयारियों में जुटी प्रशासन, EDMC के मेयर ने दिए आदेश - etv bharat

महापर्व छठ को अच्छे से मनाने की तैयारियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में EDMC की मेयर ने विभिन्न छठ घाट समितियों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

छठ etv bharat

By

Published : Oct 24, 2019, 9:37 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सभागार में लोग महापर्व छठ को अच्छे से मनाने के लिए विभिन्न छठ घाट समितियों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में ईडीएमसी की मेयर अंजू कमलकांत और स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन संदीप कपूर भी मौजूद थे.

छठ की तैयारियां तेज

इस दौरान मेयर ने छठ घाट समिति के अधिकारियों से उनके घाटों से संबंधित समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उन समस्याओं के उचित निस्तारण के आदेश दिए.

छठ घाटों की साफ-सफाई के निर्देश
बैठक के दौरान अधिकतर प्रतिनिधियों ने छठ घाटों की साफ-सफाई और मोबाइल डिस्पेंसरी की व्यवस्था कराने की मांग की. इस पर मेयर ने संबंधित अधिकारियों को छठ घाट पर समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराने और अन्य संबंधित व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. मेयर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि छठ के लिए सभी अधिकारी अभी से ही लग जाए और 24 घंटे अपने मोबाइल को ऑन रखें ताकि जरूरत पड़ने के समय उनसे संपर्क किया जा सके.

'छठ पर्व स्वच्छता का संदेश देने वाला पर्व'
छठ पूजा समिति के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन संजीव कपूर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ घाटों की ओर जाने वाले रास्तों की अविलंब मरम्मत की जाए और वहां नियमित तौर पर पानी का छिड़काव किया जाए. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े.

बैठक के दौरान उन्होंने छठ समितियों के अधिकारियों से भी अपील की कि वे यह सुनिश्चित करें कि छठ घाट पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना हो. छठ पर्व स्वच्छता का संदेश देने वाला पर्व है.

वहीं बैठक में शामिल होने आए विभिन्न छठ पूजा समितियों के अधिकारी भी नगर निगम द्वारा किए जा रहे हैं, व्यवस्था से खुश दिखे. पूर्वांचल जागृति मंच डीएनडी यमुना खादर घाट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details