नई दिल्ली:पूर्वीदिल्ली नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर ने जाफराबाद में स्थित ईडीएमसी प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया. यहां पिछले दिनों छत से प्लास्टर टूट कर गिर गया था. बच्चे उस हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बचे थे.
एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा ने स्कूल का निरीक्षण करने के बाद रिपेयरिंग कराए जाने का आश्वासन दिया. वहीं निगम पार्षद ने ईडीएमसी अधिकारी के इस कदम पर निराशा जताते हुए स्कूल को खतरनाक बताया. उन्होंने स्कूल की नई बिल्डिंग बनाए जाने की मांग की है.
मिड-डे मील की भी जांच
निरीक्षण के दौरान अलका शर्मा ने मिड-डे मील को भी बारीकी से देखा और गुणवत्ता की जांच की. गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए उन्होंने अपने साथ मौजूद स्थानीय निगम पार्षद रेशमा नदीम से भी जांच कराई. निगम पार्षद ने भी संतोष जताया, हालांकि उन्होंने साफ कहा कि सिर्फ दाल-चावल ही बच्चों के लिए काफी नहीं है उन्हें दूसरे पौष्टिक आहार भी मुहैया कराए जाने चाहिए.
अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. साथ ही स्कूल में बड़े स्तर पर रिपेयरिंग किए जाने का ऐलान किया.
इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद रेशमा नदीम ने कहा-
हैरत की बात है कि स्कूल की बिल्डिंग को बने इतने साल गुजर गए, उसके बावजूद जर्जर इमारत अधिकारियों को दिखाई नहीं देती. इस बिल्डिंग को जल्द से जल्द नए स्तर से बनाना चाहिए ताकि आने वाले समय में किसी तरह का कोई हादसा ना हो. निगम के अधिकारी और बीजेपी शासित ईडीएमसी के नेता बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं.