दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC स्कूल में छत से गिरा था प्लास्टर, एडिशनल कमिश्नर ने किया निरीक्षण

ईडीएमसी की एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा ने जाफराबाद में स्थित प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद उन्होंने स्कूल की रिपेयरिंग कराए जाने का आश्वासन दिया.

EDMC Additional Commissioner
एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा

By

Published : Nov 29, 2019, 10:28 AM IST

नई दिल्ली:पूर्वीदिल्ली नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर ने जाफराबाद में स्थित ईडीएमसी प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया. यहां पिछले दिनों छत से प्लास्टर टूट कर गिर गया था. बच्चे उस हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बचे थे.

एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा ने जाफराबाद में स्थित प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया

एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा ने स्कूल का निरीक्षण करने के बाद रिपेयरिंग कराए जाने का आश्वासन दिया. वहीं निगम पार्षद ने ईडीएमसी अधिकारी के इस कदम पर निराशा जताते हुए स्कूल को खतरनाक बताया. उन्होंने स्कूल की नई बिल्डिंग बनाए जाने की मांग की है.

मिड-डे मील की भी जांच

निरीक्षण के दौरान अलका शर्मा ने मिड-डे मील को भी बारीकी से देखा और गुणवत्ता की जांच की. गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए उन्होंने अपने साथ मौजूद स्थानीय निगम पार्षद रेशमा नदीम से भी जांच कराई. निगम पार्षद ने भी संतोष जताया, हालांकि उन्होंने साफ कहा कि सिर्फ दाल-चावल ही बच्चों के लिए काफी नहीं है उन्हें दूसरे पौष्टिक आहार भी मुहैया कराए जाने चाहिए.

अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. साथ ही स्कूल में बड़े स्तर पर रिपेयरिंग किए जाने का ऐलान किया.

इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद रेशमा नदीम ने कहा-

हैरत की बात है कि स्कूल की बिल्डिंग को बने इतने साल गुजर गए, उसके बावजूद जर्जर इमारत अधिकारियों को दिखाई नहीं देती. इस बिल्डिंग को जल्द से जल्द नए स्तर से बनाना चाहिए ताकि आने वाले समय में किसी तरह का कोई हादसा ना हो. निगम के अधिकारी और बीजेपी शासित ईडीएमसी के नेता बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं.

बीजेपी पर लगे आरोप

आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता बब्बू मलिक ने कहा-

ये इलाका मुस्लिम बहुल है. ऐसे में जानबूझकर इस स्कूल की उपेक्षा की जा रही है. निगम शासित बीजेपी के लोग जानबूझकर स्कूल की नई इमारत को बनने देना नहीं चाहते. बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. रिपेयरिंग के बजाय बिल्डिंग को डिमोलिश कर नए सिरे से बनाना चाहिए.

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता नदीम अहमद ने अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि अफसरों ने स्कूल का निरीक्षण तो किया, लेकिन उसके बाद भी सिर्फ रिपेयरिंग की बात कही जा रही है. स्कूल की इमारत बहुत पुरानी है और इस बिल्डिंग को जल्द से जल्द नए सिरे से बनाए जाने की जरूरत है.

छत से गिरा था प्लास्टर

बता दें कि पिछले दिनों ईडीएमसी के इसी प्राइमरी स्कूल में तीसरी मंजिल के एक कमरे की छत से प्लास्टर गिर गया था. उसकी चपेट में आकर दो बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए थे. गनीमत रही कि हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई.

विपक्ष ने उठाया सुरक्षा का मुद्दा

इस हादसे के बाद ईडीएमसी में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था. निगम में सत्तासीन बीजेपी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details