दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ड्यूटी के साथ परिवार की भी जिम्मेदारी संभाल रहीं ADCP अमृता गुगुलोत

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शाहदरा जिला पुलिस की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर एडिशनल डीसीपी अमृता गुगुलोत ने बताया कि महिला होने के नाते जिम्मेदारी बढ़ जाती है.

ADCP of Delhi Shahdara District said that being a woman increases the responsibility
एडीसीपी अमृता गुगुलोत

By

Published : Mar 9, 2021, 10:04 AM IST

नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शाहदरा जिला पुलिस की तरफ से महिला सशक्तीकरण को लेकर कई सारे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर शाहदरा जिला के एडिशनल डीसीपी अमृता गुगुलोत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि महिलाएं किसी से कम नहीं. आज पुरुषों के साथ महिलाएं भी कदम से कदम मिला कर कार्य कर रही हैं.

एडिशनल डीसीपी अमृता गुगुलोत ने कहा, महिलाएं किसी से कम नहीं
अमृता गुगुलोत ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला पुलिसकर्मी की पिंक पेट्रोलिंग टीम ने इलाके में गश्त किया. इस पिंक स्कूटी टीम का खासियत ये है टीम स्कूल, कॉलेज, जैसी शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास गश्त करती है ताकि महिलाओं को छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से बचाया जा सके.

इसके अलावा शाहदरा जिला पुलिस की तरफ से हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. साथ ही बच्चियों के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई. साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शाहदरा जिला पुलिस की तरफ से महिला पुलिस कर्मियों की पिकेट की शुरुआत की गई है. जिससे इस बात का संदेश भी दिया जा सके कि महिला पुरुषों से कम नहीं है.


ये भी पढ़ें:-नारी तू नारायणी: जानिए महिला सुरक्षा ऐप के बारे में

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि महिला होने के नाते जिम्मेदारी बढ़ जाती है. ड्यूटी के साथ-साथ परिवार को संभालने के लिए दोनों में सामंजस्य बनाना पड़ता है. इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया जा सकता है और महिलाएं इसे निभा भी रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details