नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शाहदरा जिला पुलिस की तरफ से महिला सशक्तीकरण को लेकर कई सारे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर शाहदरा जिला के एडिशनल डीसीपी अमृता गुगुलोत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि महिलाएं किसी से कम नहीं. आज पुरुषों के साथ महिलाएं भी कदम से कदम मिला कर कार्य कर रही हैं.
ड्यूटी के साथ परिवार की भी जिम्मेदारी संभाल रहीं ADCP अमृता गुगुलोत - दिल्ली शाहदरा जिला पुलिस की खबर
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शाहदरा जिला पुलिस की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर एडिशनल डीसीपी अमृता गुगुलोत ने बताया कि महिला होने के नाते जिम्मेदारी बढ़ जाती है.
इसके अलावा शाहदरा जिला पुलिस की तरफ से हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. साथ ही बच्चियों के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई. साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शाहदरा जिला पुलिस की तरफ से महिला पुलिस कर्मियों की पिकेट की शुरुआत की गई है. जिससे इस बात का संदेश भी दिया जा सके कि महिला पुरुषों से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें:-नारी तू नारायणी: जानिए महिला सुरक्षा ऐप के बारे में
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि महिला होने के नाते जिम्मेदारी बढ़ जाती है. ड्यूटी के साथ-साथ परिवार को संभालने के लिए दोनों में सामंजस्य बनाना पड़ता है. इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया जा सकता है और महिलाएं इसे निभा भी रही हैं.