नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी के समर्थन में अभिनेता प्रकाश राज भी लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. खास बात यह रही कि रविवार को शाहदरा इलाके के ज्वाला चौक में आतिशी के रोड शो के दौरान अभिनेता प्रकाश राज खुद स्कूटी चलाकर पहुंचे जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो गए.
स्कूटी चलाकर पहुंचे प्रकाश राज
आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार आतिशी ने रविवार को शाहदरा इलाके में ज्वाला चौक से रोड शो निकाला, जिस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में 'आप' कार्यकर्ता, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल और फिल्म अभिनेता प्रकाश राज उनके पक्ष में वोट मांगते नजर आए. वहीं, 'आप' उम्मीदवार आतिशी के इस रोड शो में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेता प्रकाश राज खुद स्कूटी चलाकर शामिल हुए.
'आप' की सोच अच्छी'
'आप' लोकसभा उम्मीदवार आतिशी के पक्ष में वोट मांगने के लिए पहुंचे प्रकाश राज ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि 'आप' की सोच अच्छी है और यह देश का भविष्य है. उन्होंने कहा कि 'आप' लोकसभा चुनाव जीत रही है. वहीं, जब अभिनेता प्रकाश राज से आतिशी के लिए वोट मांगने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में काफी काम किया है और कई विकासशील मुद्दों के लिए पार्टी लड़ रही है.