नोएडा सीएमओ व गाजियाबाद जिला सर्विलांस अधिकारी की बाइट दिल्ली एनसीआर:गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई है, जिससे लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में 1727 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें से 114 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 396 पहुंच गई है. वहीं 69 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और 15 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीएमओ ने की अपील:इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक की और निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाए. हालांकि नोएडा के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल में चल रही कोविड-19 की जांच दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसी बीच नोएडा सीएमओ सुनील कुमार ने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.
108 मामले आए सामने: वहीं गाजियाबाद में भी कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी के साथ ऊपर चढ़ने लगा है और जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना के 108 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले मार्च में कोरोना के कुल 133 मामले सामने आए थे, जबकि अप्रैल के शुरुआती दो हफ्तों में कोरोना के 428 मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 309 एक्टिव केस हैं, जिसमें से 262 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 24 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं.
पैनिक होने की जरूरत नहीं: जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक, बीते 48 घंटे में जिले में कोरोना के कुल 158 मामले सामने आए हैं. एक्टिव मामलों में, जो मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, उनमें से कोई भी मरीज क्रिटिकल नहीं है. जिन संक्रमित मरीजों को अस्पताल में अस्पताल में भर्ती किया गया वह एक से अधिक बीमारी से ग्रसित या अधिक उम्र वाले हैं. हालांकि किसी भी प्रकार से पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. स्वास्थ विभाग को भी अब तक किसी प्रकार की पैनिक कॉल प्राप्त नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें-Corona In India: थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, आज दर्ज हुए 10 हजार से ज्यादा केस
कोरोना को लेकर तैयारी पूरी: जो मरीज होम आइसोलेशन में हैं, स्वास्थ विभाग की टीमों द्वारा उनका लगातार हालचाल लिया जा रहा है. किसी भी मरीज से सांस लेने में दिक्कत या फिर ऑक्सीजन लेवल कम होने की शिकायत नहीं मिली है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग मौजूदा स्थिति को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. कोरोना संक्रमिण के जो भी मामले सामने आ रहे हैं, उनसे 10 से 15 कॉन्टैक्ट को भी ट्रेस कर टेस्ट किया जा रहा है. इसके लिए संक्रमित मरीज के घर स्वास्थ्य विभाग की टीम विजिट करती है और कॉन्टैक्ट्स को ट्रेस करती है. फिलहाल गाजियाबाद में 45 कोविड टेस्ट केंद्र संचालित हैं, जहां हर दिन करीब 2,500 टेस्ट किए जा रहे हैं. स्वास्थ विभाग द्वारा जो को भी अस्पताल बनाए गए हैं उन पर किसी प्रकार का मरीजों का लोड नहीं है. जिला सर्विलांस अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता का कहना है कि यदि आने वाले समय में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती है तो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी हैं.
यह भी पढ़ें-नोएडा: कोरोना के तीन सक्रिय मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती