नई दिल्ली/नोएडा:पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल यादव नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवैध टैक्सी, बस, रिक्शा स्टैंड, अवैध वाहनों के संचालन, पार्किंग और सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को यातायात पुलिस द्वारा प्रचलित अभियान के दौरान सेक्टर-37, मॉडल टाउन, सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन, परीचौक, दादरी, जेवर और अन्य स्थानों पर कार्रवाई की गई.
- सेक्टर-37 में अभियान के दौरान 40 ई-चालान और 3 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई.
- मॉडल टाउन में अभियान के दौरान 60 ई-चालान और 20 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई.
- मेट्रो स्टेशन सेक्टर-52 में यातायात उल्लंघन में 75 ई-चालान और 20 वाहनों को सीज किया गया.
- परीचौक पर अभियान के दौरान 184 ई-चालान और 8 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई.
- दादरी में अभियान के दौरान 89 ई-चालान और 9 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई.
- जेवर में अभियान के दौरान 62 ई-चालान और 4 वाहनों को सीज किया गया.