दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस कस्टडी से भागे आरोपी चोर ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत - उत्तराखंड पुलिस की कस्टडी से वह फरार हो गया

पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में उत्तराखंड पुलिस की कस्टडी से चोरी का आरोपी फरार हो गया और इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इसमें उसकी मौत हो गई. पुलिस चोरी के सामान की बरामदगी के लिए उसे अपने साथ ले गई थी.

17539151
17539151

By

Published : Jan 20, 2023, 10:55 PM IST

आरोपी चोर ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में आरोपी को लेकर पहुंची उत्तराखंड पुलिस की कस्टडी से वह फरार हो गया और इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. बिल्डिंग से कूदने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गुरुवार को उत्तराखंड के जिला हरिद्वार अन्तर्गत बहादराबाद थाने के एक एसआई और दो कांस्टेबल चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी अंकित की निशानदेही पर चोरी का माल बरामदी के लिए न्यू अशोक नगर पहुंचे और संपत्ति की आगे की बरामदगी के लिए स्थानीय पुलिस की सहायता का अनुरोध किया. एसआई के अनुरोध पर स्थानीय सहायता के रूप में उनके साथ दो हेड कांस्टेबल तैनात किए गए.

आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए सामान की बरामदगी के लिए कौशिक बिल्डिंग, संडे बाजार, ओल्ड कोंडली में छापा मारा गया. जैसे ही वे इमारत की तीसरी मंजिल पर चढ़े, आरोपी अंकित ने बहादराबाद थाने के कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान को धक्का दिया. पुलिस हिरासत से भागते हुए इमारत की तीसरी मंजिल से कूद गया. अंकित को तुरंत एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंः Maliwal Dragged Case: BJP नेता मनोज तिवारी ने बताया फर्जी स्टिंग, दावा- आरोपी AAP का कार्यकर्ता

इस संबंध में एसआई अशोक सिरसवाल, पीएस बहादराबाद की शिकायत पर केस एफआईआर नंबर 37/2023, आईपीसी की धारा 224 आईपीसी, पीएस न्यू अशोक नगर, दर्ज की गई है. घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. घटना की सूचना संबंधित एसडीएम को भी दे दी गई है. डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा जीटीबी अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया. मृतक युवक एक गरीब परिवार का था और एक घर में नौकर के रूप में काम करता था, लेकिन 7-8 महीने पहले नशे की लत के कारण उसे नौकरी से हटा दिया गया था.

ये भी पढे़ंः Wrestlers Protest : कुश्ती महासंघ के प्रमुख पर लगे आरोपों की जांच के लिए IOA ने सात सदस्यीय समिति गठित की

ABOUT THE AUTHOR

...view details