दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आरोपी ने पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों की आंखों में डाली मिर्ची, भागने का प्रयास नाकाम - पुलिसकर्मियों की आंखों में डाली मिर्ची

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक आरोपी द्वारा कोर्ट परिसर में पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंक कर भागने का मामला सामने आया है. हालांकि, कोर्ट परिसर में वकीलों की मदद से आरोपी पकड़ गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 30, 2023, 7:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दहेज हत्या के आरोपी को पेशी के लिए लाया गया था, लेकिन उसने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंक कर भागने का प्रयास किया. मौके पर वकीलों की भीड़ लग गई, जिनकी मदद से पुलिस ने आरोपी को वापस पकड़ लिया. सवाल यह उठ रहा है कि कोर्ट परिसर में आरोपी मिर्ची लेकर कैसे पहुंच गया.

मामला गाजियाबाद के कोर्ट परिसर का है. जहां पर टीला मोड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला जहांगीर नाम का आरोपी पेशी के लिए लाया गया था. करीब 13 महीने पहले पुलिस ने आरोपी को दहेज हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था. उसकी पत्नी की मौत के बाद पत्नी के मायके वालों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. 13 महीने से आरोपी जहांगीर डासना जेल में बंद था. उसे तारीख पर पेशी के लिए लाया जा रहा था. मंगलवार को भी उसे पेशी के लिए लाया गया, लेकिन दिनदहाड़े उसने पुलिस वालों की आंखों में मिर्ची झोंक कर भागने का प्रयास किया. हालांकि, वह ज्यादा दूर नहीं भाग सका. कोर्ट परिसर में ही उसे वकीलों की मदद से पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में गाड़ी में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

इससे पहले भी गाजियाबाद कोर्ट परिसर से अभियुक्तों के भागने और कोशिश करने के मामले सामने आते रहे हैं. कोर्ट परिसर में काफी ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपी ने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंक कर यह दर्शा दिया कि उसे पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. जानकारी के मुताबिक उन पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की गई है जो जहांगीर को कोर्ट परिसर में पेशी के लिए लेकर आए थे. जहांगीर पर एक अतिरिक्त FIR भागने की कोशिश के मामले में दर्ज की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details