नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दहेज हत्या के आरोपी को पेशी के लिए लाया गया था, लेकिन उसने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंक कर भागने का प्रयास किया. मौके पर वकीलों की भीड़ लग गई, जिनकी मदद से पुलिस ने आरोपी को वापस पकड़ लिया. सवाल यह उठ रहा है कि कोर्ट परिसर में आरोपी मिर्ची लेकर कैसे पहुंच गया.
मामला गाजियाबाद के कोर्ट परिसर का है. जहां पर टीला मोड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला जहांगीर नाम का आरोपी पेशी के लिए लाया गया था. करीब 13 महीने पहले पुलिस ने आरोपी को दहेज हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था. उसकी पत्नी की मौत के बाद पत्नी के मायके वालों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. 13 महीने से आरोपी जहांगीर डासना जेल में बंद था. उसे तारीख पर पेशी के लिए लाया जा रहा था. मंगलवार को भी उसे पेशी के लिए लाया गया, लेकिन दिनदहाड़े उसने पुलिस वालों की आंखों में मिर्ची झोंक कर भागने का प्रयास किया. हालांकि, वह ज्यादा दूर नहीं भाग सका. कोर्ट परिसर में ही उसे वकीलों की मदद से पकड़ लिया गया.