नई दिल्ली:लूटपाट के मामले में 7 साल से फरार चल रहे एक कुख्यात बदमाश को आनंद विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम योगेश है. आरोपी ने 2014 में अपने साथियों के साथ मिलकर एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान योगेश के तौर पर हुई है. योगेश को 16 मई 2019 को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था. डीसीपी ने बताया कि 2 जनवरी 2014 को दिलशाद गार्डन के रहने वाली जीनत के घर में चार लुटेरों ने गन प्वाइंट पर कैश और ज्वेलरी लूट की वारदात को अंजाम दिया था.