दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद लगातार बदल रहा था अपनी लोकेशन - noida phase 2 police

नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस ने सेक्टर 82 के पास से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है जिसने अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिक लड़की से बलात्कार किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2023, 5:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस ने रविवार को सेक्टर 82 के पास से नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी करने में जुटी हुई है. वारदात के बाद से आरोपी फरार था. पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी. आरोपी के संबंध में नाबालिग पीड़िता के परिजनों की तरफ से थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: 12 साल की नाबालिग से रेप करने का आरोपी गिरफ्तार

आरोपी लगातार जगह बदलकर रह रहा था. फरार रहने वाले आरोपी को पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. थाना फेस 2 नोएडा पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपी व्यक्ति को ने रविवार गिरफ्तार कर लिया. 23 अगस्त 2023 को पीड़िता के परिजन ने थाना फेस-2 पर तहरीर दी कि पड़ोसी की एक बिल्डिंग में रहने वाले युवक ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी. आरोपी को थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना फेस 2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि 27 अगस्त 2023 को थाना फेस-2 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, वांछित आरोपी देवेन्द्र यादव को गौतम बुद्ध नगर सेक्टर 82 कट नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान मैनपुरी निवासी के रूप में हुई है. वह थाना क्षेत्र स्थित भंगेल में किराए का मकान लेकर रहता है.

ये भी पढ़ें: वसंत कुंज में नाबालिग़ लड़की के अपहरण और बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार





ABOUT THE AUTHOR

...view details