दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में चूहे की बाइक से कुचलकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई - चूहे की बाइक से कुचलकर हत्या

आजकल कई अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं, जिनकी वीडियो धड़ाधड़ वायरल हो रही है. हाल ही में चूहे को बाइक से कुचलकर मारने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोेपी को गिरफ्तार कर लिया है.

killing rat by crushing it to death
killing rat by crushing it to death

By

Published : Jul 24, 2023, 10:22 PM IST

चूहे को बाइक से कुचलकर मारने का वीडियो

नई दिल्ली/नोएडा:आम तौर पर तो चूहा देखते ही लोग मारने दौड़ते है. चूहेदानी में चूहा फंसा कर उसे तालाब में फेंक दिया जाता है. लेकिन फिर भी चूहे को मारने और किसी चूहे को मरते हुए देखने में बहुत अंतर है. कुछ ऐसा ही हुआ नोएडा मे सेक्टर 66 की सड़क पर, जहां एक शख्स ने हाल ही में एक चूहे को कुचलकर बेदर्दी से मार दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली फेज-3 पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी बाइक के पहिए के नीचे चूहे को कुचल रहा है. यह वीडियो मामूरा गांव में खान बिरयानी विक्रेता की दुकान के सामने का बताया जा रहा है. व्यक्ति कई बार चूहे पर मोटरसाइकिल चढ़ा कर रौंदता है और उसकी मौत सुनिश्चित करने के बाद वहां से चला जाता है. थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: संत नगर में पड़ोसियों के बीच पार्किंग विवाद में खूब चले लाठी-डंडे, वीडियो हुआ वायरल

थाना फेज 3 के प्रभारी विजय कुमार ने बताया की बीट पुलिसिंग तथा गोपनीय सूचना के आधार पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा अपनी बाइक से कुचलकर एक चूहे को मारने के संबंध में कार्रवाई की गई है. वीडियो की जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि खान बिरयानी विक्रेता जैनलाध्दीन ने इस घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को मामूरा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: महज 15 सेकंड में कार की बैटरी ले उड़ा चोर, सीसीटीवी फुटेज हो रहा वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details