नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी यूनियन ने निगम के नेताओं और अधिकारियों पर धोखा देने का आरोप लगाया है. यूनियन का कहना है कि हड़ताल के वक्त उनसे मांगे पूरी करने का वादा किया था. लेकिन हड़ताल खत्म की 1 महीने से भी ज्यादा समय बीत गया है. लेकिन कर्मचारियों की एक भी मांग पूरी नहीं की गई है.
यूनियन नेता मुकेश वैद ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने अपनी वर्षों पुरानी मांगों को लेकर हड़ताल किया था. कर्मचारियों ने इस आश्वासन के साथ हड़ताल वापस ली थी कि उनकी मांगें जल्द पूरी हो जाएगी. इन मांगों में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, एवजीदारों को पक्का करने के साथ ही करुणामूलक आधार पर आश्रितों को नौकरी देना प्रमुख रूप से शामिल है. लेकिन आज एक महीना बीत जाने के बावजूद इनमें से किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें:-न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क की तर्ज पर बनाया जाएगा दिल्ली का सेंट्रल रिज