नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में कोर्ट परिसर की हवालात से एक बदमाश का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो अपने आप में सबूत था कि हवालात में मोबाइल फोन पहुंचा है और वहां पर वीडियो बनाया गया है. यह बदमाश इस समय डासना जेल में बंद है, जिसे पेशी के लिए जब कोर्ट में लाया गया था. उसने कोर्ट की हवालात में वीडियो कॉल करते हुए वीडियो बनाया था. वीडियो बाद में वायरल भी हो गया था, जिसके बाद कोर्ट परिसर की हवालात की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे थे.
मामला गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र का है, जहां कोर्ट परिसर में डासना जेल से विशु तोमर नाम की हिस्ट्रीशीटर को पेशी के लिए लाया गया था. उसे कोर्ट परिसर की हवालात में रखा गया जहां पर उसके हाथ मोबाइल पहुंच गया. उसने अपने दोस्त को वीडियो कॉल किया और वीडियो कॉल को रिकॉर्ड भी किया गया. बाद में वीडियो वायरल हो गया.
आरोपी का नाम विशु तोमर है और वह मोदीनगर का रहने वाला है. उस पर रेप का मुकदमा भी दर्ज है. मोदीनगर की छात्र ने उसे पर रेप का आरोप लगाया था. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ वैसे ही छात्र भी काफी डर गई थी. इसके अलावा विशु तोमर पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह डासना जेल में विचाराधीन कैदी है. सवाल यही उठा की उसके पास मोबाइल फोन कैसे पहुंच गया. इस मामले पर जांच के आदेश दिए गए थे. फिलहाल मामले में कोर्ट की हवालात की सुरक्षा में लगे हुए दो हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. इन पुलिस कर्मियों के नाम फिरोज मेहंदी, ऋषि कुमार और सरफराज अली खान है. एसपी रूरल ईरज राजा का कहना है की मामले में आगे की करवाई भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में लॉकअप में दोस्तों संग मस्ती कर रहा था रेप का आरोपी, वीडियो वायरल