नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में ट्यूशन पढ़ने गई 19 वर्षीय युवती को अगवा करने के आरोप में आरिफ नाम के युवक को गिरफ्तार किया (accused arrested who kidnapped 19 year old girl) गया है. पुलिस ने सोमवार देर रात अगवा युवती को बरामद कर लिया है. मामले में आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि आरिफ ने युवती का अपहरण किया और उससे जबरन शादी कर उसके साथ दुष्कर्म किया.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है. यहां 31 दिसंबर को पुलिस को सूचना दी गई कि एक 19 वर्षीय युवती लापता है. परिजनों ने बताया कि युवती ट्यूशन पढ़ने गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी. पुलिस ने मामले दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी. इस मामले में कई टीमें भी गठित की गई. इस बीच पुलिस को मैनुअल इंटेलजेंस और सर्विलांस के जरिए सूचना मिली की युवती को हैदराबाद ले जाया गया है, जिसके बाद एक टीम हैदराबाद के लिए रवाना हुई और हैदराबाद पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया. पता चला है कि आरोपी टीला मोड़, गाजियाबाद का रहने वाला है.