नई दिल्ली:दिल्ली के शाहदरा जिला के फर्श बाजार थाना क्षेत्र के सीबीडी ग्राउंड में बस हेल्पर की हत्या की गुत्थी को जिला की स्पेशल स्टाफ और ऑपरेशन यूनिट की संयुक्त टीम ने सुलझा लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को यूपी के फर्रुखाबाद से गिरफ्तार किया है. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि, 8 मार्च को फर्श बाजार थाना पुलिस को एक कॉल मिली, जिसमें सीबीडी ग्राउंड के केशव पार्क के पास एक शव मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां शव खून से लथपथ पड़ा था, जिसके पास में खून से सना पत्थर और चाकू भी पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मौके पर मौजूद साक्ष्य को इकट्ठा करने के लिए क्राइम टीम को बुलाया.
इसके बाद मामले की जांच के लिए स्पेशल स्टाफ और ऑपरेशन यूनिट की संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई विनीत पुनिया, एएसआई दीपक, एएसआई प्रमोद, एएसआई संदीप, हेड कॉन्स्टेबल राजेश, हेड कॉन्स्टेबल अंकुर, हरकेश, सर्वेश, सिद्धार्थ, दीपक, संदीप, रोहित, कॉन्स्टेबल कुलदीप, लवप्रीत, सनी और विक्टर को शामिल किया गया था. टीम ने मृतक की पहचान मोहित मेहरा के रूप में की जो शाहदरा में रहता था और बटाला, अमृतसर, पंजाब का मूल निवासी था. मृतक बस में हेल्पर का काम करता था.