नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पत्नी से विवाद के बाद अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने खुर्जा अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पत्नी से विवाद हो जाने के बाद अपनी ही डेढ़ साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी थी और वहां से फरार हो गया था. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दरअसल, जेवर कस्बे में आरोपी दीपक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. शुक्रवार की रात को आरोपी का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया जिसके बाद उसने पत्नी को घर से बाहर भगा दिया और घर में मौजूद छोटी डेढ़ वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. वहां मौजूद अन्य बच्चों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई जिसके बाद पत्नी ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की.
जेवर कस्बे में रहने वाले दीपक की 12 वर्ष पहले शादी हुई थी. दीपक की चार बेटी और एक बेटा है. शुक्रवार रात दीपक का अपनी पत्नी से विवाद हो गया, जिसके बाद उसने पत्नी को घर से बाहर भेज दिया और अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं घर पर मौजूद अन्य बच्चों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई. बच्ची की हत्या की जानकारी होने पर दीपक की पत्नी ने जेवर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसका पति शराब का आदी है. पीड़िता का शुक्रवार की शाम पति से विवाद हो गया था, जिसके बाद ये सारी घटनाएं हुई.