नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर वकील से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (Accused arrested demanding extortion from lawyer). जिस पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज तो हैं ही, साथ ही उसके परिवार के सदस्यों पर भी मामले दर्ज हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ऐसी कॉलिंग करना यूट्यूब से सीखा था. साथ ही उसने यह भी बताया है कि उसने जल्दी पैसा कमाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी मांगी थी.
दरअसल, मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां पर 2 दिसंबर को गौरव पाल नाम के वकील को व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी गई थी जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया था. इसके बाद वकील को एक व्हाट्सऐप कॉल भी की गई थी, जिसके बाद वकील ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. शुरुआती दौर में यह नंबर डेनमार्क का बताया गया लेकिन जब साइबर पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू की तो इसमें पिलखुआ निवासी कपिल चौधरी नामक व्यक्ति का नाम सामने आया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया.
इसके बाद पूछताछ में उसने खुलासा किया कि अपने और परिवार पर दर्ज 10 मामलों में कोर्ट आना-जाना होता था. इसी के दौरान उसे वकील का नंबर मिला था. उसने सोचा कि वकील से रंगदारी मांग कर वह अपने केस लड़ने के लिए पैसे इकट्ठा कर लेगा, इसीलिए उसने योजना बनाकर गौरव पाल को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य के नाम पर कॉल किया. उसे पता था कि लॉरेंस बिश्नोई एक बड़ा गैंगस्टर है, जिसके नाम से रंगदारी मांगने पर आसानी से रंगदारी मिल सकती है, लेकिन उसकी चाल कामयाब नहीं हो पाई और वह पकड़ा गया.