नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला शाहदरा जिले के जगतपुरी इलाके का है, जहां पुलिस ने 71 साल के प्रोपर्टी डीलर कुलदीप सिंह के अपहरण के बाद हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में अमनदीप वालिया नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपित कृष्णा नगर में बुटीक चलाता था. उसके बुटीक से ही कुलदीप सिंह की लाश बरामद हुई थी.
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे जगतपुरी थाना क्षेत्र के अनारकली निवासी कुलदीप सिंह के अपहरण की सूचना मिली. कॉलर ने बताया कि पिता सुबह से गायब है. परिवार वालों ने बताया कि अपहरणकर्ता फोन कर उससे एक करोड़ फिरौती मांग रहे हैं. सूचना मिलते की पुलिस पीड़ित परिवार के पास पहुंची और अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.
लोकेशन ट्रेस कर पुलिस पहुंची तो उड़ गए होश:जांच के दौरान पुलिस ने जब मृतक कुलदीप कुमार के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया गया तो आखिरी लोकेशन कृष्णा नगर में मिला. फिर पुलिस ने लोकेशन के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो पता चला कि मृतक स्कूटी से कृष्णा नगर के बी ब्लॉक स्थित एक बुटीक की दुकान में घुसे थे. दोपहर 1:40 पर एक शख्स दुकान को बाहर से बंद कर जाता नजर आया, लेकिन मृतक के दुकान से निकलने की कोई तस्वीर नहीं मिली. सोमवार रात तकरीबन 8:30 बजे पुलिस की टीम दुकान का शटर तोड़कर अंदर दाखिल हुई, तो कुलदीप कुमार मृत पाए गए. उनके मुंह में कपड़े बांधे गए थे, ताकि वह शोर नहीं सके.