दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ कहे अपशब्द, पुलिस ने आरोपी को दबोचा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Ghaziabad Crime: पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अपशब्द कहने के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की जांच कर रही है.

पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ कहे अपशब्द
पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ कहे अपशब्द

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2023, 5:06 PM IST

पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ कहे अपशब्द

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने एक युवक को प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में गिरफ्तार किया है. युवक ने वीडियो में यह भी कहा कि जब उसकी सरकार आएगी तो सबको बताएगा. युवक का नाम समीर है. सोशल मीडिया पर उसका बयान वायरल होते ही करवाई की मांग की जा रही थी.

दरअसल, जब हमारी सरकार आएगी तब सबको बताएंगे. ऐसा कहते हुए देश के पीएम और यूपी के सीएम पर आपत्तिजनक बयान देकर वायरल हुए आरोपी समीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी एसीपी निमेष पाटिल ने दी. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों के होने की आशंका को ध्यान में रखकर आगे की जांच कर रही है. पुलिस ने वायरल वीडियो सामने आने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की थी. आखिरकार तलाश गाजियाबाद के विजयनगर में खत्म हुई.

सोशल मीडिया कर लोग इस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेजी से कर रहे थे. आरोपी समीर एसी ठीक करने का काम करता है. उसके जहरीले बोल सुनकर लोग सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ गुस्सा भी जाहिर कर रहे थे.

एसीपी निमेष पाटिल के मुताबिक, 22 नबंवर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी, जिसमें यह पाया गया कि एक युवक प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथी के बारे में आपत्तिजनक बयान दे रहा था. जांच के दौरान वीडियो थाना विजयनगर क्षेत्र का पाया गया. पुलिस तुरंत ही घटना पर संज्ञान लेते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details