नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने एक युवक को प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में गिरफ्तार किया है. युवक ने वीडियो में यह भी कहा कि जब उसकी सरकार आएगी तो सबको बताएगा. युवक का नाम समीर है. सोशल मीडिया पर उसका बयान वायरल होते ही करवाई की मांग की जा रही थी.
दरअसल, जब हमारी सरकार आएगी तब सबको बताएंगे. ऐसा कहते हुए देश के पीएम और यूपी के सीएम पर आपत्तिजनक बयान देकर वायरल हुए आरोपी समीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी एसीपी निमेष पाटिल ने दी. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों के होने की आशंका को ध्यान में रखकर आगे की जांच कर रही है. पुलिस ने वायरल वीडियो सामने आने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की थी. आखिरकार तलाश गाजियाबाद के विजयनगर में खत्म हुई.