नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली की एएटीएस(Anti Auto Theft Squad) की टीम ने दुपहिया वाहन चोरों करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. जो दुपहिया वाहन चुराकर उसे झाड़ियों में छुपा कर रखते थे और ग्राहक मिलते ही उसे बेच दिया करते थे.
ये भी पढ़ें:दिल्ली एनसीआर से कार चोरी करने वाले दो ऑटोलिफ्टर को AATS ने दबोचा, 3 कार बरामद
डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गुरुवार रात को ज्योति नगर इलाके में ऑटो-लिफ्टरों की मौजूदगी के बारे में एएटीएस को सूचना मिली. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इंस्पेक्टर बलबीर, एचसी विपिन त्यागी, एचसी पवित्र कसाना, एचसी सोनू बैसला, एचसी अमित डेढ़ा और एचसी संदीप की एक पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर की देखरेख में काम किया.
AATS ने किया बाइक चुराकर बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़ टीम ने लोनी गोल चक्कर के पास कई स्थानों पर जाल बिछाया. रात करीब साढ़े आठ बजे मुखबिर के कहने पर ज्योति नगर से भजनपुरा की ओर एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रोका गया और चेकिंग की गई. जांच करने पर मोटरसाइकिल जिसे पर वे सवार थे, वो भजनपुरा इलाके से चोरी की निकली. जिसके बाद बाइक सवार नदीम ,जमील और फरमान को गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया और खुलासा किया कि वे एक ही इलाके के रहने वाले हैं और स्थानीय इलाके से स्क्रैप खरीदार के रूप में काम करते थे, इसके साथ ही वह लोग दोपहिया वाहन भी चुरा लेते हैं. चोरी करने के बाद चोरी के दोपहिया वाहनों को अंबेडकर कॉलेज से सटे झाड़ियों पर छिपाकर सस्ते दामों पर से बेच देते थे.
उन्होंने ऑटो-लिफ्टिंग के मामलों में अपनी कई संलिप्तताओं का भी खुलासा किया.
निरंतर पूछताछ करने पर नदीम उर्फ नद्दी को पहले चोरी,डकैती और शस्त्र अधिनियम के 25 मामलों में संलिप्त पाया गया है. इनकी निशानदेही पर अम्बेडकर कॉलेज, ज्योति नगर के पीछे झाड़ियों से विभिन्न स्थानों से चुराए गए 12 और दोपहिया वाहन बरामद किए गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप