नई दिल्ली :दिल्ली मजलिस प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज़ ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की कथित कट्टर ईमानदार पार्टी भ्रष्टाचारियों के समर्थन के बाद अपराधियों का समर्थन कर रही है. मजलिस के विरुद्ध कोई षड्यंत्र सफल नहीं होगा. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली के सीलमपुर में आम आदमी पार्टी की वार्ड 225 से प्रत्याशी (candidate in seelampur)नसीमा बानो का अपराधी प्रवृत्ति के निर्दलीय उम्मीदवार हाजी अफजाल की पत्नी हज्जन शकीला बानो को समर्थन देना षड्यंत्र और मजलिस की लोकप्रियता से घबराहट का परिणाम है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मजलिस ने हाजी मोहम्मद रईस की पत्नी शबनम रईस को अपना प्रत्याशी बनाया है और वह बहुत ही मजबूती से चुनाव लड़ रही हैं.
आप ने नसीमा बानो हाजी अफजाल के समर्थन में बिठाया : हफ़ीज़ ने कहा कि मजलिस के उम्मीदवार की लोकप्रियता बुधवार को उस समय सामने आ गई थी, जब मजलिस का रोड शो कई घंटे चला और बड़ी संख्या में हिजाब व बुर्का पहनने वाली महिलाएं न केवल रोड शो का हिस्सा बनीं बल्कि उन्होंने मजलिस के समर्थन में आवाज भी बुलंद की. इस लंबे रोड शो के बाद पूरे सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र और वार्ड 225 में खलबली मच गई. शाम होते-होते आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार नसीमा बानो ने अपराधी प्रवृत्ति के हाजी अफजाल उम्मीदवार हैं बल्कि लोगों में लोकप्रिय भी हैं .इस लोकप्रियता से घबराकर आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार हाजी अफजाल के समर्थन में बिठा दिया लेकिन ऐसा कोई भी षड्यंत्र सफल नहीं होगा, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने जो कर्म किए हैं उसका उसे फल उसे काटना पड़ेगा. चाहे तबलीगी जमात का मामला हो या जब करोना महामारी फैली थी तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तबलीगी जमात के लोगों का अलग से डाटा जारी कर रहे थे. इसी तरह दिल्ली दंगों में भी मुख्यमंत्री की भूमिका अदा करने के बजाए मौन धारण कर गांधी की समाधि पर बैठ गए थे.
ये भी पढ़ें :-MCD Election: कांग्रेस ने जारी किया विजन डॉक्युमेंट, हाउस टैक्स माफ का ऐलान