नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी की तरफ से कोंडली विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 100 फीट तक लंबा तिरंगा लेकर देशभक्ति का संदेश दिया. इस खास मौके पर कोंडली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार मौजूद रहें.
100 फीट लंबा तिरंगा लेकर निकले AAP कार्यकर्ता, बोले- देश तोड़ रही है बीजेपी
दिल्ली की कोंडली विधानसभा के अंतर्गत कल्याणपुरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली. 100 फीट लंबे तिरंगे के जरिए देशभक्ति का संदेश दिया. यात्रा में कोंडली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार मौजूद रहें.
कोंडली विधानसभा के अंतर्गत कल्याणपुरी बस स्टॉप से ये तिरंगा यात्रा शुरू हुई थी. उसके बाद इलाके के अलग-अलग स्थान पर ये यात्रा पहुंची. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहें.
'देश तोड़ रही बीजेपी'
इस यात्रा का नेतृत्व कर रहें कुलदीप कुमार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी देश को तोड़ने का काम कर रही है. आम आदमी पार्टी संविधान का सम्मान करती है. तिरंगा यात्रा भारत के संविधान के प्रति सम्मान में निकाली गई है. इस यात्रा में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.