दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निगम कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में AAP का विरोध प्रदर्शन - Case of assault with corporation employee

बीजेपी विधायक अभय वर्मा द्वारा निगम कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब आप के विधायक, वार्ड पार्षद और स्थानीय नेता सड़क पर उतरकर इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी प्रदर्शनकारी नेताओं ने विधायक पर कार्रवाई करने और इस्तीफा देने की मांग की है. (AAP workers protest over BJP MLA assaulting corporation employee)

आप समर्थकों ने बीजेपी विधायक की इस्तीफे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन.
आप समर्थकों ने बीजेपी विधायक की इस्तीफे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन.

By

Published : Dec 30, 2022, 5:30 PM IST

AAP का BJP विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी

नई दिल्लीः लक्ष्मी नगर से विधायक अभय वर्मा की मौजूदगी में समर्थकों द्वारा निगम कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. लक्ष्मी नगर के ललिता पार्क में निगम कर्मचारी के साथ मारपीट के विरोध में आम आदमी पार्टी ने आज विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार के अलावा कई आप पार्षद और स्थानीय नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान अभय वर्मा और उनके समर्थकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की गई. (AAP workers protest over BJP MLA assaulting corporation employee)

विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा विधायक के गुंडों ने सफाई कर्मचारी के साथ बेरहमी से मारपीट की है. आम आदमी पार्टी सफाई कर्मचारियों के साथ है. उनकी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और भाजपा अपने विधायक पर भी कार्रवाई करे. विरोध प्रदर्शन में शामिल आप नेता विजय कुमार ने कहा कि जो कर्मचारी सुबह उठकर दिल्ली को चमकाने का काम करते हैं, उस कर्मचारी के साथ भाजपा विधायक ने शर्मनाक हरकत हरकत की है. उन्हें इस्तीफा देकर पीड़ित कर्मचारी से माफी मांगनी चाहिए.

आप समर्थकों ने बीजेपी विधायक की इस्तीफे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन.

बता दें, बुधवार को लक्ष्मी नगर से भाजपा विधायक अभय वर्मा अपने समर्थकों के साथ निरीक्षण के दौरान किशनकुंज के सार्वजनिक शौचालय पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान उनके समर्थकों ने निगम के कर्मचारियों के साथ उनकी मौजूदगी में मारपीट की थी. मारपीट का वीडियो भी सामने आया था. इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा विधायक अभय वर्मा और बीजेपी पर निशाना साध रही है. उसे सफाई कर्मचारी विरोधी बता रही है.

हालांकि अपनी सफाई में अभय वर्मा ने निगम कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना से इनकार किया था. उन्होंने कहा था कि वह बुधवार को ललिता पार्क इलाके में दौरे पर गए थे, जहां उन्हें लोगों ने बताया कि निगम का सार्वजनिक शौचालय पर ताला लगा रहता है. पैसे देने पर ही शौचालय को इस्तेमाल करने के लिए दिया जाता है. साथ ही शौचालय परिसर में शराब का अवैध कारोबार किया जाता है. इस सूचना पर वहां पहुंचा, तो शौचालय में ताला लगा पाया. जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारी से शौचालय का दरवाजा खुलवाया. इस दौरान वहां धक्का-मुक्की जरूर हुई है लेकिन मारपीट नहीं की गई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details