नारे लगाते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेयर बिपिन बिहारी के फैसले को तुगलकी करार दिया. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने मांग की कि पार्षदों का निलंबन वापस लिया जाए.
उखाड़ा था माइक: नेताओं का निलंबन रद्द करवाने मैदान में 'आप'
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी अपने पार्षदों के निलंबन के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं. विरोध बुलंद करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
मेयर के खिलाफ AAP का विरोध प्रदर्शन
आप कार्यकर्ताओं ने मौके पर कहा कि आप के सभी पार्षदों का निलंबन अलोकतांत्रिक तरीके से किया गया है. मेयर ने एकतरफा फैसला किया है. बीजेपी के जिस पार्षद ने आप के मुस्लिम पार्षद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
बता दें सदन की कार्यवाही के दौरान दोनों पार्टियों के पार्षदों में सीधी भिड़ंत हो गई थी. पार्षदों ने सदन में माईक तक उखाड़ डाले. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पार्षद पर आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया था.