नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) को लेकर आम आदमी पार्टी की पहली सूची जारी होते ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया है. वार्ड नंबर 222 राम नगर वार्ड पर रिजर्व कैटेगरी कैंडिडेट (Reserve category candidate on Ram Nagar ward) अनिल गौतम को सामान्य सीट पर लड़ाने का विरोध हो रहा है. अनिल गौतम की उमीदवारी को लेकर राम नगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विरोध जताया और पूर्व विधायक व आप नेता सरिता सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि पार्टी ने सही उमीदवार को मैदान में नहीं उतारा है.
वहीं, बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने मीटिंग की. इस मीटिंग के दौरान आप नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया है. इसके विरोध में विधानसभा क्षेत्र के मीठापुर चौक पर रविवार को महापंचायत की जाएगी. उसमें आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि शुक्रवार देर शाम आम आदमी पार्टी ने 134 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें बदरपुर विधानसभा के 3 वार्ड पर प्रत्याशियों की घोषणा किया गया है जिसका विरोध देखने को मिल रहा है. गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर है , 4 दिसंबर को चुनाव है और 7 दिसंबर को वोटों की गिनती होनी है.