दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP Door to Door Campaign: केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ आप करेगी डोर टू डोर कैंपेन - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली में आम आदमी पार्टी अब केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ डोर टू डोर कैंपेन करने जा रही है. इसकी शुरुआत 13 मार्च से की जाएगी, जिसमें पार्टी केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का संदेश पहुंचाने की कोशिश करेगी.

AAP Door to Door Campaign
AAP Door to Door Campaign

By

Published : Mar 10, 2023, 7:28 AM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने डोर-टू-डोर कैंपेन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. यह कैंपेन पहले 10 मार्च यानि आज से शुरू होना था, लेकिन अब इसकी शुरुआत 13 मार्च से होगी. पार्टी मुख्यालय में संगठन पदाधिकारियों द्वारा दिल्ली के 250 वार्डों के प्रतिनिधियों को इस बाबत प्रशिक्षण दिया गया. कार्यकर्ताओं को बताया गया कि आम आदमी पार्टी, मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का संदेश हर आदमी तक पहुंचाएगी. दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ आप द्वारा डोर-टू-डोर मेगा कैंपेन चलाएगी.

हर वार्ड के अंदर डोर टू डोर कैंपेन के लिए टीमें गठित की जाएंगी जो 13 मार्च से दिल्ली के सभी वार्डों में कैंपेन शुरू करेगी और मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी का सच जनता के सामने रखेगी. इसप र गोपल राय का कहना है कि कैंपेन के तहत मोहल्ला सभाएं आयोजित की जाएगी, जिसमें मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी का पूरा सच जनता के सामने रखा जाएगा. इस डोर टू डोर कैंपेन में लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक चिट्ठी साइन कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें-Sisodia letter from jail: नेहा सिंह से लेकर पवन खेड़ा तक का जिक्र कर सिसोदिया ने निकाली भड़ास, पढ़ें लेटर में क्या है?

आम आदमी पार्टी का मानना है कि प्रधानमंत्री ने तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर रखा है. इसके पीछे के असली सच को लोगों तक पहुंचाने के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक की थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि बीजेपी की हर साजिश का जवाब दिया जाएगा. डोर टू डोर कैंपेन के जरिए मोदी सरकार द्वारा की जा रही केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का संदेश, दिल्ली सहित पूरे देश में आम आदमी तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए जगह-जगह मोहल्ला सभा आयोजित करके लोगों को बताया जाएगा कि यह भ्रष्टाचार का मुद्दा नहीं है, बल्कि आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से किया गया षड्यंत्र है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली की नई शिक्षा मंत्री आतिशी का रोल अहम, बजट पर रहेंगी सबकी निगाहें

ABOUT THE AUTHOR

...view details