नई दिल्ली:केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने डोर-टू-डोर कैंपेन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. यह कैंपेन पहले 10 मार्च यानि आज से शुरू होना था, लेकिन अब इसकी शुरुआत 13 मार्च से होगी. पार्टी मुख्यालय में संगठन पदाधिकारियों द्वारा दिल्ली के 250 वार्डों के प्रतिनिधियों को इस बाबत प्रशिक्षण दिया गया. कार्यकर्ताओं को बताया गया कि आम आदमी पार्टी, मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का संदेश हर आदमी तक पहुंचाएगी. दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ आप द्वारा डोर-टू-डोर मेगा कैंपेन चलाएगी.
हर वार्ड के अंदर डोर टू डोर कैंपेन के लिए टीमें गठित की जाएंगी जो 13 मार्च से दिल्ली के सभी वार्डों में कैंपेन शुरू करेगी और मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी का सच जनता के सामने रखेगी. इसप र गोपल राय का कहना है कि कैंपेन के तहत मोहल्ला सभाएं आयोजित की जाएगी, जिसमें मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी का पूरा सच जनता के सामने रखा जाएगा. इस डोर टू डोर कैंपेन में लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक चिट्ठी साइन कराई जाएगी.