दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी का 'रण': अब 'केजरीवाल फिर से' नारे के साथ मैदान में उतरेगी AAP - आम आदमी पार्टी मुख्यालय

बीते दिन तक पार्टी मुख्यालय के मुख्य द्वार पर लगे इस होर्डिंग पर 'दिल्ली में तो केजरीवाल' लिखा था, लेकिन आज यह होर्डिंग बदल चुका है और अब इस पर लिखा नारा भी. अब यहां जो नारा लिखा है, वो है- 'केजरीवाल फिर से.' आम आदमी पार्टी अब इसी नारे के साथ जनता के बीच जाने की तैयारी में है.

बदल गया 'आप' का नारा

By

Published : Nov 25, 2019, 7:48 AM IST

Updated : Nov 25, 2019, 8:27 AM IST

नई दिल्ली:यूं तो हमेशा ही आम आदमी पार्टी मुख्यालय के सामने लगे एक होर्डिंग पर कोई न कोई पार्टी का स्लोगन लिखा रहता है. लेकिन यह स्लोगन तब महत्वपूर्ण हो जाता है, जब पार्टी को विधानसभा चुनाव में उतर चुकी हो. यह स्लोगन इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पार्टी मुख्यालय के सामने इस होर्डिंग पर लिखा जाने वाला स्लोगन सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी की जमीनी सक्रियता और रणनीति से जुड़ा होता है.

चुनावी मुद्दों के साथ बदल गया 'आप' का नारा

बीते दिन तक पार्टी मुख्यालय के मुख्य द्वार पर लगे इस होर्डिंग पर 'दिल्ली में तो केजरीवाल' लिखा था, लेकिन आज यह होर्डिंग बदल चुका है और अब इस पर लिखा नारा भी. अब यहां जो नारा लिखा है, वो है- 'केजरीवाल फिर से.' आम आदमी पार्टी अब इसी नारे के साथ जनता के बीच जाने की तैयारी में है.

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले और उसके कुछ समय बाद तक इस जगह पर लगा होर्डिंग पूर्ण राज्य की मांग को समर्पित था और उस पर लिखा था, 'दिल्ली का सम्मान अधूरा पूर्ण राज्य से होगा पूरा.' लेकिन आम आदमी पार्टी के उस नारे के साथ दिल्ली की जनता खड़ी नहीं हुई. उसके बाद वह होर्डिंग हटा दिया गया और फिर वहां लगा, 'दिल्ली में तो केजरीवाल' लिखा हार्डिंग. लेकिन अब उसे भी बदल दिया गया है.

नारा जमीन पर कितना सफल हो पाता है

बता दें कि 5 साल पहले 2015 के विधानसभा चुनाव के समय आम आदमी पार्टी का नारा था, '5 साल केजरीवाल.' केजरीवाल सरकार के 5 साल बीतने वाले हैं और अब आम आदमी पार्टी नए नारे के साथ सामने आई है, जो खुद में फिर से केजरीवाल सरकार को लाने का उद्घोष है. देखने वाली बात होगी कि पार्टी का यह नया नारा जमीन पर कितना सफल हो पाता है.

Last Updated : Nov 25, 2019, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details