नई दिल्ली : सदर बाजार के शीश महल इलाके में निर्माणाधीन इमारत गिरने के मामले में आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज (AAP's chief spokesperson and MLA Saurabh Bhardwaj) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली के सदर बाजार स्थित शीशमहल क्षेत्र में एक इमारत अपने ही वजन से गिर गई. निर्माणाधीन इमारत का नक्शा सरल में फ्रॉड करके पास कराया गया.(Under construction building fell due to corruption of MCD) क्योंकि सरल में 100 गज तक की इमारत के नक्शे पास होते हैं.
ये भी पढ़ें :-MCD में 2500 करोड़ के घोटाले का आरोप, AAP ने बादली में की मोहल्ला सभा
चार मंजिल बनाने के बाद खोदा जा रहा था बेसमेंट :भारद्वाज ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह इमारत 100 गज से बड़ी थी तो सरल में नक्शा कैसे पास हो गया? बिल्डिंग डिपार्टमेंट के एक्सईएन ने क्यों ध्यान नहीं दिया? चार मंजिला इमारत बनाने के बाद बेसमेंट खोदा जा रहा था. क्या कभी ऐसा हुआ है कि चार मंजिल बनाने के बाद बेसमेंट खोदा जाए? एमसीडी के एक्सईएन, एई और जेई के संज्ञान में यह बात न आई हो, ऐसा संभव ही नहीं है. उनका निर्माणाधीन इमारत पर जाना कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि एमसीडी के लोग पैसे लेने के लिए निर्माणाधीन इमारत पर न जाएं, यह संभव नहीं है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि पैसे का लेनदेन हुआ है और मोटी रिश्वत ली गई. जिसके कारण एमसीडी के भ्रष्ट अधिकारियों ने आंख बंद कर ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोग इसके अंदर दबे थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
आखिर ये पैसा किसकी जेब में जा रहा : सवाल यह है कि दिल्ली के अंदर अब पार्षद भी नहीं हैं और बिल्डिंग डिपार्टमेंट करोड़ों रुपये इकट्ठा कर रहा है. एक लेंटर के हिसाब से 5 से 7 लाख रुपये दिया जा रहा है. आखिर यह पैसा अब किसकी जेब में जा रहा है ? अगर पैसा नहीं लिया जा रहा तो पूरी दिल्ली में गैरकानूनी इमारतें कैसे बनाई जा रही हैं? जाहिर सी बात है कि पैसा लिया जा रहा है. विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेरे घर के पड़ोस में एक इमारत बन रही थी. वह इमारत अचानक झुक गई. लोगों में हाहाकार मच गया कि इमारत जो झुकी, उसका कोई नक्शा पास नहीं था. उसे जो बिल्डर बना रहा था, उसने नीचे लोहे के जैक लगा दिए. वे जैक भी मुड़ गए. मैंने एक्सईएन को फोन करके उस इमारत को गिरावाया कि लोग मर जाएंगे. उस इमारत को लेकर अभी तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई कि इस तरह की खतरनाक इमारत को कौन बना रहा था. यह एमसीडी का पुराना रवैया है. एमसीडी के पार्षदों के जाने के बाद और केंद्र सरकार के आने के बाद इसमें कोई परिवर्तन नहीं आया है.
पांच घायलों को ले जाया गया है हिंदूराव अस्पताल: स्थानीय विधायक सोमदत्त ने कहा कि यह शुक्रवार की सुबह की बड़ी खतरनाक घटना है. आजाद मार्केट के शीश महल इलाके में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत गिर गई. यह तीनों तरफ से ओपन थी. सुबह का समय था और इमारत निर्माणाधीन थी तो मजदूर सुबह-सुबह आए थे. अभी वहां पर मलबा निकाला जा रहा है. 5 लोगों को हिंदूराव अस्पताल ले जाया गया है. बिना पर्याप्त सुरक्षा उपायों के वहां पर काम चल रहा था. इसकी जांच करने की जरूरत है. पूर्व मेयर जयप्रकाश के वार्ड 80 सदर बाजार में यह घटना हुई है. पिछले 4 सालों में 5 हादसे हो चुके हैं. सिर्फ एमसीडी की लापरवाही की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-एमसीडी में भ्रष्टाचार, किराये के 2,754 करोड़ रुपये किए गए शून्य: AAP