नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मांग की है कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन बिजली की दरों में 23 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव रख दिया गया. इस तरह भाजपा ने किसानों से वादा खिलाफी की है. उन्होंने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आम आदमी पार्टी आन्दोलन करने को मजबूर होगी.
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान वर्तमान सरकार ने उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर ये स्पष्ट किया था कि चुनाव जीतने के बाद सरकार जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी. जो भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल है, पर ऐसा नहीं हुआ. इधर, हाल में बिजली के दाम घटना तो दूर की बात, बल्कि सरकार ने बिजली की दरों में 23% वृद्धि का प्रस्ताव भी रख दिया है. जिससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा और ये प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं है.
इसे भी पढ़ें:Economic Survey Report 2023: आर्थिक सर्वेक्षण से एक सकारात्मक केंद्रीय बजट का संकेत- CAIT