नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली के डिप्टी CMमनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने गाजियाबाद में घंटाघर पर विरोध प्रदर्शन किया. यहां बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन में मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सड़क को जाम करने का प्रयास किया.
हालांकि, पुलिस ने तुरंत ही आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सड़क से हटा कर जाम खुलवाया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रवक्ता तरुणीमा श्रीवास्तव समेत पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, जिनको कुछ देर बाद पुलिस ने छोड़ दिया.
आम आदमी पार्टी के नेता छवि यादव ने कहा कि केंद्र सरकार उन तमाम लोगों को बचाने का काम कर रही है, जिन्होंने करोड़ों रुपए का घोटाला किया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पूरी तरह से बेगुनाह हैं. उन को फंसाने का काम किया जा रहा है. सिसोदिया की गिरफ्तारी का हम पुरजोर विरोध करते हैं. गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन कर रही है. मनीष सिसोदिया ने केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि भारत का नाम दुनिया भर में शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचा किया है. दिल्ली के करोड़ों बच्चों का मनीष सिसोदिया ने भविष्य बनाया है. आम आदमी पार्टी की मांग है कि मनीष सिसोदिया को जल्द से जल्द रिहा किया जाए.