नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम के चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी भाजपा शासित नगर निगम को घेरने में जुटी है. नॉवेल्टी सिनेमा की जगह को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सभी 272 वार्डों में पदयात्रा निकाली. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा शासित एमसीडी ने 200 करोड़ के नॉवेल्टी सिनमा की जगह को मात्र 34 करोड़ में बेच दिया.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कल्याणपुरी वार्ड में आम आदमी पार्टी के विधायक धीरेंद्र बंटी गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पता है कि वह सिर्फ 6 महीने के लिए एमसीडी में बची है और अगली बार वो नहीं आने वाले हैं, जिसके चलते वो निगम की प्रॉपर्टी को सस्ते दामों में बेचने में जुटे हैं.