दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमसीडी में भ्रष्टाचार के खिलाफ आप ने निकाली पदयात्रा - Corruption in the sale of novelty cinema

नॉवेल्टी सिनेमा की बिक्री विवादों में है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सभी 272 वार्डों में पदयात्रा निकाली और आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा शासित एमसीडी ने 200 करोड़ के नॉवेल्टी सिनमा की जगह को मात्र 34 करोड़ में बेच दिया.

AAP padyatra against corruption in MCD delhi
एमसीडी में भ्रष्टाचार के खिलाफ आप ने निकाली पदयात्रा

By

Published : Aug 23, 2021, 4:55 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम के चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी भाजपा शासित नगर निगम को घेरने में जुटी है. नॉवेल्टी सिनेमा की जगह को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सभी 272 वार्डों में पदयात्रा निकाली. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा शासित एमसीडी ने 200 करोड़ के नॉवेल्टी सिनमा की जगह को मात्र 34 करोड़ में बेच दिया.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कल्याणपुरी वार्ड में आम आदमी पार्टी के विधायक धीरेंद्र बंटी गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पता है कि वह सिर्फ 6 महीने के लिए एमसीडी में बची है और अगली बार वो नहीं आने वाले हैं, जिसके चलते वो निगम की प्रॉपर्टी को सस्ते दामों में बेचने में जुटे हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के पहले स्मॉग टॉवर का उद्घाटन किया

धीरेंद्र बंटी गौतम ने कहा कि भाजपा शासित निगम में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. वहीं आप पार्षद ने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार को आम आदमी पार्टी जनता बीच लेकर जाएगी और भाजपा नेताओं को उनके भ्रष्टाचार की सजा दिलवाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details