दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP नवनिर्वाचित निगम पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी से की मुलाकात - निगम पार्षद धीरेंद्र कुमार

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कल्याणपुरी और त्रिलोकपुरी निगम सीट से उपचुनाव में विजय आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित निगम पार्षद धीरेंद्र कुमार और विजय कुमार ने नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.

aap newly elected corporation councilor
आप नवनिर्वाचित निगम पार्षद

By

Published : Mar 6, 2021, 1:38 AM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कल्याणपुरी और त्रिलोकपुरी निगम सीट से उपचुनाव में विजय आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित निगम पार्षद धीरेंद्र कुमार और विजय कुमार ने निगम मुख्यालय में पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और अपने दायित्व के बारे में जानकारी ली.

AAP नवनिर्वाचित निगम पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष से की मुलाकात

दोनों पार्षदों ने माना कि अगले निगम चुनाव के लिए जब उल्टी गिनती शुरू हुई है, तब वह विजय हुई है. इसलिए उन्होंने पहले ही दिन से काम करना शुरू कर दिया है. नवनिर्वाचित पार्षदों ने कहा कि उनके पूर्व पार्षद रहे और वर्तमान विधायकों द्वारा क्षेत्र में शानदार काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः-MCD उपचुनाव रिजल्ट: EDMC के नेता विपक्ष बोले- सेमीफाइनल जीतने के बाद फाइनल भी जीतेगी AAP

दोनों पार्षदों ने कहा कि निगम की सबसे बड़ी समस्या सफाईकर्मियों का वेतन समय पर ना मिलने की बात आ रही है . दोनों ने कहा कि क्षेत्र की साफ-सफाई उनकी पहली प्राथमिकता है. मनोज त्यागी ने कहा कि हमारे दोनों जीत कर आए नए साथी मेहनती व कर्मठ है. इनकी क्षेत्र में अपनी पहचान है इसका लाभ जनता व निगम दोनों को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details