दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'मनोज तिवारी जी! पुलवामा हमले के बाद नाच-गाना और ठुमके लगा रहे थे, और अब दिखावा कर रहे हो' - manoj tiwari

नई दिल्ली: भारत गुस्से में है. देश के 40 जवानों पर कायरतापूर्ण हमले के बाद भारत गुस्से में है. शहीदों की देह अमृत्व पा गई. उनकी जिंदगी शौर्य की महान कहानी बन गई. ऐसे महान बलिदान पर भी देश में राजनीति हो रही है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर हमला बोला है.

'मनोज तिवारी जी! पुलवामा हमले के बाद नाच-गाना और ठुमके लगा रहे थे, और अब दिखावा कर रहे हो'

By

Published : Feb 16, 2019, 4:31 AM IST

आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर तीखा हमला बोला है. दरअसल, मनोज तिवारी पर पुलवामा हमले के बाद भी एक कार्यक्रम में गाना गाने का आरोप लग रहा है. इसको लेकर मनोज तिवारी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. इसी को लेकर संजीव झा ने मनोज तिवारी पर निशाना साधा है.

संजीव झा ने मनोज तिवारी के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, 'दोपहर 3:30 बजे CRPF पर कायरतापूर्ण हमला हुआ जिसमें 40 जवान शहीद हुए. शाम 7:54 बजे मनोज तिवारी जी खुद ट्वीट करके शोक प्रकट करते हैं. फिर 8-11 बजे तक नाच और गाना और ठुमके लगा रहे थे. और अब ये दिखावा? मनोज तिवारी जी ये सफेद झूठ बोलते हुए आपको शर्म आनी चाहिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details