नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने शुक्रवार को दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में गोल्डन जुबली पार्क और पुराने यमुना ब्रिज एरिया में बाढ़ राहत शिविरों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों को दी जाने वाली बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया.
खाद्य-आपूर्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ इस दौरान बातचीत भी की. पीड़ित लोगों ने बताया कि उनके घर अभी भी बाढ़ के पानी से डूबे हुए हैं. इस पर उन्होंने प्रभावित लोगों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्थिति सामान्य होने तक राहत शिविरों में रहने, खाने-पीने, शौचालय, मेडिकल सहित सभी जरूरी सुविधाएं जारी रखने के निर्देश दिए हैं.
भोजन एवं रहने की पर्याप्त व्यवस्था:इमरान हुसैन ने कहा कि केजरीवाल सरकार राहत शिविर में सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर रही है. गर्मी को ध्यान में रखते हुए जनरेटर के जरिए बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. राहत शिविरों में पर्याप्त संख्या में पंखे भी लगाए गए हैं. शिविर में अधिकारियों ने मंत्री को अवगत कराया कि शाम के समय बाढ़ प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए शिविर में भोजन एवं रहने की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है.