दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Flood: AAP मंत्री इमरान हुसैन ने किया बाढ़ राहत शिविर का दौरा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - Delhi rains

दिल्ली सरकार के खाद्य-आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में चल रहे बाढ़ राहत शिविरों में बचाव, राहत और पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

AAP मंत्री इमरान हुसैन
AAP मंत्री इमरान हुसैन

By

Published : Jul 28, 2023, 10:48 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने शुक्रवार को दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में गोल्डन जुबली पार्क और पुराने यमुना ब्रिज एरिया में बाढ़ राहत शिविरों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों को दी जाने वाली बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया.

AAP मंत्री इमरान हुसैन ने किया बाढ़ राहत शिविरों का दौरा

खाद्य-आपूर्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ इस दौरान बातचीत भी की. पीड़ित लोगों ने बताया कि उनके घर अभी भी बाढ़ के पानी से डूबे हुए हैं. इस पर उन्होंने प्रभावित लोगों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्थिति सामान्य होने तक राहत शिविरों में रहने, खाने-पीने, शौचालय, मेडिकल सहित सभी जरूरी सुविधाएं जारी रखने के निर्देश दिए हैं.

खाद्य-आपूर्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ बातचीत की

भोजन एवं रहने की पर्याप्त व्यवस्था:इमरान हुसैन ने कहा कि केजरीवाल सरकार राहत शिविर में सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर रही है. गर्मी को ध्यान में रखते हुए जनरेटर के जरिए बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. राहत शिविरों में पर्याप्त संख्या में पंखे भी लगाए गए हैं. शिविर में अधिकारियों ने मंत्री को अवगत कराया कि शाम के समय बाढ़ प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए शिविर में भोजन एवं रहने की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने यमुना ब्रिज और स्वर्ण जयंती पार्क में बाढ़ राहत शिविरों का दौरा कर बुनियादी सुविधाओं का लिया जायजा

जल जनित बीमारियों को लेकर सरकार एक्टिव: मंत्री इमरान हुसैन ने जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए बाढ़ राहत शिविर स्थलों पर फोगिंग और कीटनाशकों के छिड़काव पर जोर दिया है. सरकार के इस कदम का उद्देश्य बाढ़ प्रभावित लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाना है. मंत्री ने कहा कि राहत शिविर के अंदर साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने से त्वचा और अन्य संक्रामक रोगों को रोकने में मदद मिली है.

ये भी पढ़ें:Delhi Flood: नगर निगम के अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही दवाइयां, लोग बेहाल

ये भी पढ़ें:Delhi flood: जल जनित बीमारियों का खतरा बढ़ा, MCD का करें सहयोग... नहीं तो कटेगा चालान!

ABOUT THE AUTHOR

...view details