नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मार्च के महीने में एमसीडी चुनाव होना था. भाजपाइयों ने दिल्ली का सर्वे कराया, हर जगह जमानत जब्त हो रही थी. सभी भाजपा वाले अमित शाह के पास गए और बोले कि कुछ करो नहीं तो सारी पोल खुल जाएगी, जमानत जब्त हो जाएगी. आपको याद होगा कि चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव की तारीख की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. आधे घंटे पहले अमित शाह का फोन आया और चुनाव आयोग ने कहा कि तीनों निगमों का एकीकरण होगा, चुनाव नहीं होगा. भारत के इतिहास में पहली बार हुआ की चुनाव की तारीख की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, लेकिन उसमें घोषणा हो रही है कि चुनाव नहीं होगा.
गोपाल राय ने कहा कि फिर सर्वे करवाया तो फिर यही आया कि भाजपा की जमानत जब्त हो रही है. फिर उन्होंने कहा दिल्ली तो जा रही है. उन्होंने क्या किया? गुजरात का चुनाव हो रहा है. गुजरात में 27 सालों से भाजपा की सरकार है. केजरीवाल ने छह महीने पहले गुजरात में एंट्री की. भाजपा के हर नेता की नजर झुकाने में लगी हुई है. हमें गर्व है अपने मुख्यमंत्री पर, जिसने ऐलान किया कि मर जाऊंगा, जेल जाऊंगा लेकिन आंख मिला कर बात करूंगा और तुम से मुकाबला करूंगा. आज गुजरात में कांटे की टक्कर चल रही है. बीजेपी वालों ने कहा 5 दिसंबर को गुजरात का चुनाव कराओ. उससे एक दिन पहले दिल्ली एमसीडी का चुनाव कराओ. केजरीवाल दिल्ली में फंस जाएगा और गुजरात में हमारी नैया पार हो जाएगी.
हार के डर से बीजेपी गुजरात के एक दिन पहले करा रही एमसीडी का चुनाव : गोपाल राय - भाजपा की जमानत जब्त
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 4 दिसंबर को इतना झाड़ू की बटन दबाओ कि दोबारा यह भगोड़ी पार्टी दिल्ली में चुनाव लड़ने के लिए हिम्मत न करे.
ये भी पढ़ें :टिकट बेचने के आरोप में AAP विधायक गुलाब सिंह की उनकी पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने की जमकर पिटाई, Video Viral
गोपाल राय ने कहा कि भाजपा को एमसीडी में सरकार चलाते-चलाते 15 साल हो गए हैं. भाजपा वाले से पूछो कि 15 साल में आपने दिल्ली वालों के लिए क्या किया. वह कहते हैं हमने स्टिंग किया. उनसे पूछो कि पूरी दिल्ली में कूड़ा-कूड़ा क्यों रहता है. वह कहते हैं कि देखो हमने तुम्हारे मंत्री को जेल भेज दिया. उनसे पूछो कि तीनों कूड़े के पहाड़ दिल्ली के कलंक क्यों बने हुए हैं. वह कहते हैं देखो हमने तुम्हारे मनीष सिसोदिया पर एफआईआर करा दिया. भाजपा सिर्फ बहाने बना रही है और जवाबों से भाग रही है. उन्होंने कहा कि आप लोगों से कहना चाहता हूं कि 4 दिसंबर को इतना झाड़ू की बटन दबाओ कि दोबारा यह भगोड़ी पार्टी दिल्ली में चुनाव लड़ने के लिए हिम्मत न करे.
ये भी पढ़ें :उमर खालिद ने अपनी बहन के निकाह के लिए 2 सप्ताह की अंतरिम जमानत मांगी