नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्थाई समिति की बैठक में संशोधित बजट के अनुमानों पर चर्चा शुरू हो गई है. चर्चा के पहले दिन विपक्ष की तरफ से निगम पार्षद अब्दुल रहमान ने अपने बजट भाषण में कमिश्नर के बजट पर कई सवाल खड़ा किया.
'आप' पार्षद ने निगम पर लगाया आरोप
अब्दुल रहमान ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम सिर्फ योजनाएं बनाने में ज्यादा विश्वास करती है लागू करने पर नहीं. जिसकी वजह से पूर्वी दिल्ली नगर निगम की योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपनी भ्रष्ट नीतियों व अपूर्ण योजनाओं के कारण पूर्वी दिल्ली नगर निगम दिन प्रतिदिन खोखली होती जा रही है. जिसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है.
बीजेपी पिछले 13 सालों से दिल्ली नगर निगम पर राज कर रही है. योजनाओं को साकार करने के लिए बीजेपी के पास कोई ठोस नीति नहीं है. जिसकी वजह से नगर निगम की सभी योजनाएं फेल हो रही है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम सिर्फ अनुदान पर आश्रित रहना चाहती है. वहीं अपनी आय बढ़ाने के लिए निगम ने अपनी तरफ से कोई कार्य नहीं किया है.
'निगम हो उपराज्यपाल के आधीन'
'आप' पार्षद ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम को भंग कर उपराज्यपाल के अधीन कर देना चाहिए .पूर्वी दिल्ली नगर निगम की आमदनी दिन पर दिन कम हो रही है. निगम शासित भाजपा की भ्रष्ट नीति और दूरदर्शिता ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम को अपंग सा बना दिया है और दिल्ली सरकार की ओर टकटकी निगाह से देखते हैं कि वह हमें कब अनुदान देंगे ताकि हम अपने कर्मचारियों का वेतन और विकास के कार्य को कर पाए .