कृष्णा नगर से जीते एसके बग्गा, सुनिए जीत के बाद क्या बोले बग्गा - Delhi Elections
कृष्णा नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एसके बग्गा ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने ईटीवी भारत से जीत के बाद खास बातचीत की.
कृष्णा नगर से जीते एसके बग्गा
नई दिल्ली:कृष्णा नगर से भाजपा उम्मीदवार डॉ. अनिल गोयल को करीब साढ़े 4 हजार वोटों से मात देकर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार एसके बग्गा ने जीत हासिल किया है. जीत के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में एसके बग्गा ने खास बातचीत की. जानिए एसके बग्गा का क्या कहना है.