दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP प्रत्याशी एसके बग्गा ने लिया बूथों का जायजा, कहा- जीत को लेकर दिखें आश्वस्त - delhi chunav 2020

आम आदमी पार्टी प्रत्याशी एस के बग्गा ने कृष्णा नगर विधानसभा के सभी बूथों का जायजा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार पिछले विधानसभा चुनाव से भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

AAP candidate sk bagga visited every booths in krishna nagar in delhi
AAP उम्मीदवार एसके बग्गा ने लिया बूथों का जायजा

By

Published : Feb 8, 2020, 2:38 PM IST

नई दिल्ली: कृष्णा नगर विधानसभा सीट के सभी बूथों का आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एस के बग्गा ने जायजा लिया. इस दौरान ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.

AAP उम्मीदवार एसके बग्गा ने लिया बूथों का जायजा

'पिछले बार से अच्छा प्रदर्शन करेगी AAP'
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कृष्णा नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एस के बग्गा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आम आदमी पार्टी इस बार पिछले विधानसभा चुनाव से भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लहर है और जनता आम आदमी पार्टी के जरिए किए गए विकास कार्यों को पसंद कर रही हैं.

'मंत्री पद का नहीं है लालच'
बातचीत के दौरान मंत्री पद से जुड़े सवाल के जवाब में एसके बग्गा ने कहा कि पिछले बार भी जीत के बाद मैंने मंत्री पद के लिए लालच नहीं किया था और इस बार भी मैं यह वादा करता हूं कि पार्टी के जरिए जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी उसका मैं निर्वाहन करूंगा. मुझे किसी भी पद का लालच नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details