नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं आतिशी को आम आदमी पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. अपनी उम्मीदवारी पर अंतिम मुहर के बाद आतिशी कालकाजी मंदिर में मां कालका का आर्शीवाद लेने पहुंचीं और उसके बाद उन्होंने अपने कैंपेन की विधिवत शुरुआत की.
टिकट मिलने के बाद मां कालका का आशीर्वाद लेने पहुंचीं AAP कैंडिडेट आतिशी - उम्मीदवार आतिशी
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी नेता आतिशी कालकाजी मंदिर दर्शन करने पहुंचीं.
पार्टी और जनता का धन्यवाद
मंदिर में दर्शन के बाद बाहर निकलीं आतिशी ने कहा कि सबसे पहले मैं आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने इतनी पावन जगह से मुझे चुनाव लड़ने का मौका दिया. इसके बाद उन्होंने समर्थन के लिए यहां की जनता का भी धन्यवाद किया.
सीट बचाना चुनौती
गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने अवतार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने भाजपा के हरमीत सिंह कालका को करीब 20 हजार मतों से शिकस्त दी थी. देखने वाली बात होगी कि आतिशी के रूप में आम आदमी पार्टी का एक बड़ा चेहरा इस सीट को फिर से पार्टी की झोली में डाल पाता है या नहीं.