नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD) ने आम आदमी पार्टी के उन आरोपों को खारिज कर दिया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि भाजपा की केंद्र सरकार के इशारे पर अधिकारियों ने चोरी छिपे बजट पेश कर दिया है. नगर निगम के विशेष अधिकारी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि वर्ष 2023-24 का बजट अभी विचारणीय है. छह फरवरी को मेयर का निर्वाचन होने के बाद बजट पर विचार-विमर्श किया जाएगा. बजट की कार्यवाही 15 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी. दिल्ली नगर निगम अधिनियम 1957 के प्रावधान के अनुसार तयशुदा अवधि में ही बजट पारित किया जाएगा.
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने लगाया था गंभीर आरोप:बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार शाम प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के इशारे पर अधिकारियों ने चोरी छिपे बजट (Delhi MCD Budget) पेश कर दिया. भाजपा ने दिल्ली की जनता की पीठ में खंजर घोंपने का काम किया है. अगर यही सब कार्य करेंगे तो चुनाव किस लिए. यानी हम मैनिफेस्टो बनाएंगे और बजट ये पेश करेंगे. फिर इन अधिकारियों को चुनाव ही क्यों नहीं लड़ा लेते.
ये भी पढ़े:दिल्ली में नाबालिग लड़की से गैंगरेप के मामले में आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, महिला आरोपी की तलाश जारी