दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Cleanliness Drive: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में AAP का सफाई अभियान, सड़क पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश - clean delhi campaign in trilokpuri

विशेष सफाई अभियान अब दिल्ली होगी साफ के तहत त्रिलोकपुरी इलाके में अभियान चलाया गया. दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में शनिवार को डिप्टी मेयर मोहम्मद आले इकबाल के साथ स्थानीय विधायक रोहित कुमार मेहरौलिया शामिल हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 6:12 PM IST

त्रिलोकपुरी में सफाई अभियान

नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम ने त्रिलोकरपुरी में विशेष सफाई अभियान चलाया. त्रिलोकपुरी में आयोजित विशेष सफाई अभियान में दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहम्मद आले इकबाल शामिल हुए. उनके साथ स्थानीय विधायक रोहित कुमार मेहरौलीया, पार्षद वीणा बाल गुहेर के साथ मिलकर सफाई अभियान में अपना योगदान दिया. इस दौरान विधायक डिप्टी मेयर और पार्षद निगम कर्मचारियों के साथ मिलकर सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देते नजर आए. इस दौरान दिल्ली नगर निगम के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

अब दिल्ली होगी साफ:मुहम्मद इकबाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के वक्त में जमा हुए कूड़े को साफ करने के लिए दिल्ली नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान अब दिल्ली होगी साफ शुरू किया है. अभियान के तहत दिल्ली के सभी वार्डों में सफाई की जा रही है. निगम कर्मचारियों के साथ पार्षद विधायक के अलावा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी अभियान को कामयाब करने में जुटे हुए हैं.

डिप्टी मेयर ने बताया कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली नगर निगम से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए 311 ऐप शुरू किया है. इस ऐप के माध्यम से नगर निगम की से जुड़ी शिकायतों को निगम अधिकारियों तक पहुंचा जा सकता है. इन शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान हो इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक जॉन के डिप्टी कमिश्नर को निर्देशित किया गया है, इन शिकायतों को वह खुद मॉनिटर कर रहे हैं .

ये भी पढ़ें:एमसीडी ने शुरू किया 'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान, सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

लोगों से सफाई रखने की अपील:डिप्टी मेयर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं भी कूड़ा या मालवा दिखे तो उसका फोटो खींचकर लोकेशन के साथ दिल्ली नगर निगम के 311 एप पर अपलोड करें और दिल्ली नगर निगम को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें. 15 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली नगर निगम को खोखला बना दिया था. दिल्ली में भाजपा ने कूड़े का पहाड़ बना दिया, लेकिन अब दिल्ली नगर निगम में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई है. अब दिल्ली साफ और सुंदर हो रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में नगर निगम का कर्मचारी दिल्ली को साफ सुथरा बनाने में जुटा हुआ है. निगम पार्षद वीणा ने बताया कि त्रिलोकपुरी वार्ड में लगातार साफ सफाई की जा रही है. वह खुद निगम कर्मचारियों पर नजर रखती हैं ताकि साफ सफाई बेहतर हो.

ये भी पढ़ें:अब आपके क्लिक से दिल्ली होगी साफ, नगर निगम ने लांच किया एप, 24 घंटे के अंदर होगा समाधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details