नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम ने त्रिलोकरपुरी में विशेष सफाई अभियान चलाया. त्रिलोकपुरी में आयोजित विशेष सफाई अभियान में दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहम्मद आले इकबाल शामिल हुए. उनके साथ स्थानीय विधायक रोहित कुमार मेहरौलीया, पार्षद वीणा बाल गुहेर के साथ मिलकर सफाई अभियान में अपना योगदान दिया. इस दौरान विधायक डिप्टी मेयर और पार्षद निगम कर्मचारियों के साथ मिलकर सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देते नजर आए. इस दौरान दिल्ली नगर निगम के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
अब दिल्ली होगी साफ:मुहम्मद इकबाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के वक्त में जमा हुए कूड़े को साफ करने के लिए दिल्ली नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान अब दिल्ली होगी साफ शुरू किया है. अभियान के तहत दिल्ली के सभी वार्डों में सफाई की जा रही है. निगम कर्मचारियों के साथ पार्षद विधायक के अलावा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी अभियान को कामयाब करने में जुटे हुए हैं.
डिप्टी मेयर ने बताया कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली नगर निगम से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए 311 ऐप शुरू किया है. इस ऐप के माध्यम से नगर निगम की से जुड़ी शिकायतों को निगम अधिकारियों तक पहुंचा जा सकता है. इन शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान हो इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक जॉन के डिप्टी कमिश्नर को निर्देशित किया गया है, इन शिकायतों को वह खुद मॉनिटर कर रहे हैं .