नई दिल्ली: गांधीनगर इलाके में एक महिला के साथ प्रताड़ना का मामला सामने आया है. महिला ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया है कि उसे पीटा गया, बच्चा पैदा न करने पर घर से बाहर निकाल दिया गया.
इस सनसनीखेज मामले में युवती के परिजनों ने गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
गांधी नगर की रहने वाली युवती की शादी करीब दो साल पहले करावल नगर इलाके में रहने वाले अश्वनी से हुई थी. अश्वनी की इलाके में ही बैट्री और एमरजेंसी लाइट बनाने की फैक्ट्री है.
पीड़िता के मुताबिक शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन कुछ दिन बाद ही उस पर जल्द बच्चा पैदा करने का दबाव बनाए जाने लगा. कई महीने बीतने के बाद भी जब उसकी गोद नहीं भरी तो उसके साथ मारपीट होने लगी. पीड़िता का आरोप है कि पति अक्सर उसके साथ मार-पिटाई करने लगता. उस पर शक किया जाता और कई बार जेठ के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया जाता.
मां ना बनने पर महिला को घर से निकाला पीड़िता का कहना है कि रविवार रात भी उसके साथ मारपीट की गई, शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गया. जिसके बाद जेठ और पति उसे स्कूटी पर बैठा कर गांधी नगर इलाके में फेंक कर फरार हो गए. इस बीच रास्ते मे उसने पुलिस से मदद मांगी लेकिन पुलिस सिर्फ पति और जेठ को उसे घर छोड़ने की हिदायत देकर चली गई.
पीड़िता का कहना है कि उसके पिता नहीं है, वो मां पर बोझ नहीं बनना चाहती थी इसलिए जुल्म सहती रही लेकिन अब उसके ससुराल वाले उसकी हत्या करना चाहते हैं. ऐसे में अब वो उस परिवार के साथ नहीं रहना चाहती है.
बहरहाल गांधी नगर थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.