दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के करावल नगर इलाके में मामूली विवाद में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - मृतक मजदूर का काम किया करता था

Man Stabbed To Death In Delhi: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना करावल नगर इलाके में एक शख्स की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक मजदूरी का काम करता था. मामूली विवाद में उसकी नृशंस हत्या कर दी गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक की चाकू से गोदकर हत्या
युवक की चाकू से गोदकर हत्या

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 4, 2023, 12:07 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 6:55 AM IST

युवक की चाकू से गोदकर हत्या

नई दिल्ली :उत्तर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा के थाना करावल नगर इलाके में एक युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 25 साल के दीपक के रूप में हुई है. मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना करावल नगर के अंतर्गत रामलीला ग्राउंड के पास 35 फुटा रोड का है. दीपक पेशे से मजदूरी का काम करता था. शिवा बिहार करावल नगर में 6 फेस और जी-27 गली नंबर में रहता था. मृतक दीपक के तीन बच्चे हैं. घटना के बाद से उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय ट्रिकी के अनुसार यह मामला रात लगभग दो बजे का हे. जहां मृतक दीपक अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर रामलीला ग्राउंड 35 फुटा रोड शिव विहार करावल नगर अपने घर जा रहा था, तभी तीन लड़के जो बाइक पर सवार थे, उसे रोक लिया. जहां उनका किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उन तीनों लड़कों ने दीपक पर कई बार चाकू से वार किया और उसके सर को स्लैब से कुचल दिया.

दीपक को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया . मृतक दीपक के पिता ने बताया कि उन्हें इस मामले की कुछ भी जानकारी नहीं है कि उनके बेटे के साथ क्या हुआ वह लगातार अपने बेटे के लिए पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं पुलिस सीसीटीवी कैमरा के आधार पर आरोपी लड़कों की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें : गोविंदपुरी इलाके में चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, FIR दर्ज

ये भी पढ़ें :नोएडा में ऑटो चालक को बंधक बनाकर लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

Last Updated : Oct 5, 2023, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details