नई दिल्ली :उत्तर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा के थाना करावल नगर इलाके में एक युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 25 साल के दीपक के रूप में हुई है. मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना करावल नगर के अंतर्गत रामलीला ग्राउंड के पास 35 फुटा रोड का है. दीपक पेशे से मजदूरी का काम करता था. शिवा बिहार करावल नगर में 6 फेस और जी-27 गली नंबर में रहता था. मृतक दीपक के तीन बच्चे हैं. घटना के बाद से उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय ट्रिकी के अनुसार यह मामला रात लगभग दो बजे का हे. जहां मृतक दीपक अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर रामलीला ग्राउंड 35 फुटा रोड शिव विहार करावल नगर अपने घर जा रहा था, तभी तीन लड़के जो बाइक पर सवार थे, उसे रोक लिया. जहां उनका किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उन तीनों लड़कों ने दीपक पर कई बार चाकू से वार किया और उसके सर को स्लैब से कुचल दिया.