नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक सनकी आशिक ने नाबालिग लड़की के गले पर नुकीले हथियार से वार कर दिया. इस हमले में लड़की बुरी तरह से जख्मी हो गयी. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पुलिस के मुताबिक लड़का और लड़की दोनों दिल्ली से सटे लोनी इलाके के रहने वाले है. दोनों एक दूसरे से को करीब 3 साल से जानते थे और दोनों एक साथ घूमते फिरते भी थे.
रविवार को लड़की फर्श बाजार थाना क्षेत्र स्थित अपनी बड़ी बहन के घर घूमने के लिए आई थी. वहां से लड़की किसी बहाने से घर से निकल कर लड़के के साथ बाइक पर चली गई.
गर्लफ्रेंड पर शक हुआ तो सनकी आशिक ने दिनदहाड़े काट डाला गला लड़की ने शिकायत में बताया कि बाइक पर जाने के दौरान लड़के ने कब्रिस्तान के सामने बाइक रोक लिया और उससे इस बात को लेकर झगड़ा करने लगा कि वो किसी और लड़के के साथ घूमने लगी है.
लड़की ने इनकार किया तो वो गुस्से में आ गया. जब वो जाने लगी तो लड़के ने किसी नुकीली चीज से उसके गले पर वार कर दिया. लहूलुहान हालत में वह अपने दीदी के घर पहुंची जहां से मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को अस्पताल में दाखिल कराया जहा इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. इस पूरी वारदात की तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया.